नोएडा में नौ वर्षीय बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

नोएडा में नौ वर्षीय बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 10:08 PM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 10:08 PM IST

नोएडा, 19 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले की पुलिस ने नौ वर्षीय बच्ची को अगवा कर उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि एक व्यक्ति ने बुधवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अनिल, विक्रम और हरी नामक तीन लोगों ने एक जून को उसकी नौ वर्षीय बेटी को घर से अगवा कर लिया और ये लोग उसे एक सुनसान जगह ले गए तथा उसका यौन उत्पीड़न किया।

शुक्ल के मुताबिक, बच्ची ने घर आने पर घटना की जानकारी माता-पिता को दी।

उन्होंने बताया कि बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और उसका अदालत में बयान दर्ज करवाया जा रहा है।

भाषा सं. नोमान

नोमान