दिल्ली में लाखों रुपये के जींस के कपड़े की चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में लाखों रुपये के जींस के कपड़े की चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में लाखों रुपये के जींस के कपड़े की चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: January 2, 2026 / 08:24 pm IST
Published Date: January 2, 2026 8:24 pm IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में एक दुकान से लाखों रुपये का जींस का कपड़ा चुराने के आरोप में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दुकानदार (41) ने 24 दिसंबर की रात को न्यू रोहतक रोड स्थित अपनी दुकान से जींस के कपड़े के 22 बंडल चोरी होने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने अब तक आरोपियों से सात लाख रुपये मूल्य के कपड़े के 10 बंडल बरामद किए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘घटनास्थल के आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया, जिससे चोरी के सामान को ले जाने के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन की पहचान हो सकी।’

 ⁠

जांच के दौरान अधिकारियों ने एक वाहन को पता लगाया और अंततः नरेश (45) तक पहुंचे, जिसे 28 दिसंबर को पकड़ लिया गया।

नरेश ने कथित तौर पर पूछताछ के दौरान अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अपने साथियों इकबाल, अशरफ और हनीफ के नाम बताए।

अधिकारी ने बताया, ‘नरेश ने खुलासा किया कि चोरी किए गए कपड़े के रोल सीलमपुर के एक गोदाम में ले जाए गए थे, जहां से खेप का एक हिस्सा उमर खान को बेच दिया गया था। बाद में खान का पता लगाकर उससे पूछताछ की गई और उसके खुलासे के आधार पर पुलिस ने खयाला औद्योगिक क्षेत्र से जींस के कपड़े के 10 रोल बरामद किए।’

तीस दिसंबर को छापेमारी में सीलमपुर से हनीफ (41) को गिरफ्तार किया गया। उसने भी कथित तौर पर अपराध में अपनी भूमिका स्वीकार की।

गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्ति आदतन अपराधी हैं और उनका आपराधिक रिकॉर्ड है।

पुलिस ने बताया कि शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

भाषा शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में