पलामू में कोयल और औरंगा नदियों के संगम पर तीन लड़के डूबे, एक शव बरामद

पलामू में कोयल और औरंगा नदियों के संगम पर तीन लड़के डूबे, एक शव बरामद

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 07:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

मेदिनीनगर, 15 सितम्बर (भाषा) पलामू के केचकी में कोयल और औरंगा नदियों के संगम पर आज सुबह स्नान करने गये सात लड़कों में से तीन गहरे पानी में चले जाने से डूब गये। उनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।

पलामू के जिला उपायुक्त शशिरंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो लापता बच्चों की तलाश में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शहर के सात लङ़के एक साथ नदियों के संगम पर स्नान करने केचकी गये थे। एक लड़के की नदी में डूब कर मौत हो गई जबकि दो अन्य लङकों के भी डूब कर मर जाने की आशंका है।

उन्होंने बताया कि चार तैर कर बाहर आ गये। एक लड़के, नीरज (19 वर्ष) का शव जिले के बखरा गांव के नजदीक कोयल नदी से बरामद कर लिया गया है ।

भाषा, संवाद, इन्दु, , पवनेश शाहिद

शाहिद