नदी में बुझ गए तीन घरों के चिराग, बारिश में बच्चों को संभाल कर रखें

नदी में बुझ गए तीन घरों के चिराग, बारिश में बच्चों को संभाल कर रखें

  •  
  • Publish Date - June 20, 2021 / 04:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

बदायूं (उप्र) 20 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शनिवार शाम को तीन बच्‍चों की सोत नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।पुलिस के अनुसार, इस्लामनगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम बकरी चराने जंगल में गए तीन बच्‍चों की नदी में नहाते समय गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चे नदी में नहाने गए थे और नहाते समय गहरे पानी में डूब गए। शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए बच्चों को चंदौसी के अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

read more: गोवा जाने का बना रहे हैं प्लान.. तो रखे ध्यान, कोराना वायरस के चलते…

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने रविवार को बताया कि इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर में शनिवार शाम को तीन बच्चे मूनिस (9), इसराइल (11)और अल्तमश (13) जंगल में बकरी चराने के लिए गए थे। जंगल में गुजर रही सोत नदी में बच्चे नहाने के लिए घुस गए और गहराई में जाने पर तीनों डूब गए। शवों के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है हालांकि परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हैं।

read more: किशोरी ने की आत्महत्या, डांटे जाने से थी नाराज

लखनऊ में राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदायूं में सोत नदी में डूबने से हुई बच्‍चों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पीड़ित परिजनों को राहत राशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

read more: 20 जून : मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस खोला गया