जयपुर, 21 मार्च (भाषा) राजस्थान के झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में शनिवार शाम को मिट्टी ढहने से तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा घायल हो गया।
पुलिस ने रविवार को बताया कि चार बच्चे मिट्टी के टीले के नीचे सुरंगनुमा घर बनाकर खेल रहे थे, तभी अचानक मिट्टी ढह जाने से चारों बच्चे उसमें दब गये।
उन्होंने बताया कि चारों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान सात वर्षीय प्रिंस, सुरेश और 10 वर्षीय सोना के रूप में की गई है और घायल बालक को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव परिजनों को सौंप दिये गये।
भाषा कुंज नोमान
नोमान