बीकानेर में तीन दिन का अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव शुरू
बीकानेर में तीन दिन का अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव शुरू
(तस्वीर के साथ)
जयपुर, नौ जनवरी (भाषा) राजस्थान के बीकानेर में शुक्रवार को तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव शुरू हुआ जिसमें पहले दिन स्थापत्य कला, व्यंजन और लोक कलाओं के विविध आकर्षक रंग देखने को मिले।
नौ से 11 जनवरी तक चलने वाले इस उत्सव का आगाज ‘हेरिटेज वॉक’ के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल थे।
मेघवाल ने कहा कि तीन दिवसीय ऊंट उत्सव से बीकानेर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा भारत सरकार के कुछ संस्थानों से लोक कलाकारों को जोड़ जाएगा।
उन्होंने कहा कि एक हजार हवेलियों वाले बीकानेर में हवेलियों को कोई आंच नहीं आने दी जाएगी।
‘हेरिटेज वॉक’ में बीकानेर की स्थापत्य कला, व्यंजन और लोक कलाओं के विविध आकर्षक रंग देखने को मिले। इस अवसर पर देशी-विदेशी सैलानी, स्थानीय निवासी, जनप्रतिनिधि तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी बीकानेरी रंगों में सराबोर नजर आए।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने सूर्य नमस्कार की बारह मुद्राओं पर आधारित मूर्तिकला का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार के फायदों के बारे बताया और कहा कि यह मुद्राएं आमजन को सूर्य नमस्कार के नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित करेंगी।
केन्द्रीय कानून मंत्री ने विदेशी सैलानियों की अगवानी की तथा उनके साथ बैठकर बाजरे की रोटी, राबड़ी, खीचड़ा, सांगरी की सब्जी जैसे परम्परागत भोजन का लुत्फ उठाया।
भाषा पृथ्वी
राजकुमार
राजकुमार

Facebook


