डॉक्टरों की गंभीर लापरवाही, दवा के रिएक्शन से तीन बच्चों की मौत, तीन डॉक्टर बर्खास्त
डॉक्टरों की गंभीर लापरवाही, दवा के रिएक्शन से तीन बच्चों की मौत! Three doctors sacked in Kalawati Saran hospital death case
नयी दिल्ली: Three doctors sacked in Kalawati Saran hospital दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि सरकार ने कलावती सरन अस्पताल में कुछ दिन पहले दवा के प्रतिकूल प्रभाव के कारण हुई तीन बच्चों की मौत के मामले में तीन डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Three doctors sacked in Kalawati Saran hospital जैन ने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले दवा के प्रतिकूल प्रभाव के कारण कलावती सरन अस्पताल में तीन बच्चों की मौत हो गई। जैसे ही हमें इसके बारे में पता चला, हमने तीन डॉक्टरों की सेवा समाप्त कर दी और जांच के आदेश दिए। हमने घटना के बारे में दिल्ली चिकित्सा परिषद से भी शिकायत की है।’’


Facebook


