झारखंड के गुमला में पिकअप वैन की ट्रक से टक्कर में तीन लोगों की मौत, चार अन्य घायल

झारखंड के गुमला में पिकअप वैन की ट्रक से टक्कर में तीन लोगों की मौत, चार अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 11:34 AM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 11:34 AM IST

गुमला, 15 जनवरी (भाषा) झारखंड के गुमला जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक पिक-अप वैन की ट्रक से टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना भर्नो थाना क्षेत्र अंतर्गत भदगांव क्षेत्र के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) हारिस बिन जमान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के सही-सही कारण का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव