ओडिशा में दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

ओडिशा में दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 03:50 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 03:50 PM IST

भुवनेश्वर, नौ जनवरी (भाषा) ओडिशा में शुक्रवार सुबह हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, पहली घटना खुर्दा के सदर पुलिस थाना क्षेत्र के दधिमाचागड़िया चौक के पास हुई, जहां एक वाहन से हुई भीषण टक्कर में स्कूटर सवार दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बिकाश बराल (20) और सुभ्रांशु सुंदराय (21) के रूप में हुई है।

वहीं, दूसरी घटना गंगापाड़ा के पास हुई जिसमें सुस्मिता राणा (33) और उनका नाबालिग बेटा स्कूटर से गिर गए और महिला को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया।

पुलिस के अनुसार महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा घायल हो गया। घायल लड़के का भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज किया जा रहा है।

भाषा प्रचेता पवनेश

पवनेश