राजस्थान के सवाई माधोपुर में तेज रफ्तार कार और टेंपो की टक्कर में तीन लोगों की मौत, छह घायल

राजस्थान के सवाई माधोपुर में तेज रफ्तार कार और टेंपो की टक्कर में तीन लोगों की मौत, छह घायल

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 12:05 AM IST,
    Updated On - October 22, 2025 / 12:05 AM IST

जयपुर, 21 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में मंगलवार शाम तेज गति से गुजर रही कार और टेंपो में आमने-सामने की टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सवाई माधोपुर-गंगापुर सिटी मेगा राजमार्ग पर लालपुर उमरी गांव के पास हुई। उसने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो सड़क से उतरकर खाई में जा गिरा और कई यात्री राजमार्ग पर गिर गए।

पुलिस के अनुसार, टेंपो यात्रियों को लेकर सवाई माधोपुर से गंगापुर सिटी जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों में से पांच को बेहतर उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया है।’’

शवों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।

भाषा सिम्मी संतोष

संतोष