ओडिशा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

ओडिशा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

  •  
  • Publish Date - July 12, 2025 / 10:51 PM IST,
    Updated On - July 12, 2025 / 10:51 PM IST

बालासोर (ओडिशा), 12 जुलाई (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना उस दौरान हुई जब वे ब्रह्मपुर पुलिस थाने के अंतर्गत छत्रपुर इलाके में एक नहर निर्माण स्थल के पास दोपहर का भोजन कर रहे थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें इलाज के लिए नीलगिरी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा

प्रीति वैभव

वैभव