झारखंड के लोहरदगा में आठ साल के बच्चे समेत परिवार के तीन सदस्यों की हत्या

झारखंड के लोहरदगा में आठ साल के बच्चे समेत परिवार के तीन सदस्यों की हत्या

  •  
  • Publish Date - October 9, 2025 / 04:44 PM IST,
    Updated On - October 9, 2025 / 04:44 PM IST

लोहरदगा (झारखंड), नौ अक्टूबर (भाषा) झारखंड के लोहरदगा जिले में आठ वर्षीय एक लड़के सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बुधवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग गांव में रात करीब एक बजे यह घटना घटी।

लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सादिक अनवर रिजवी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आठ साल के एक लड़के और उसके दादा-दादी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बच्चे की मां को एक कमरे में कथित तौर पर बंद कर दिया गया था। जादू-टोना व जमीन विवाद समेत सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।’’

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

एसपी ने कहा, ‘‘लड़के की मां के अनुसार, हमलावरों ने उसे बाहर से बंद कर दिया और उसके बेटे तथा ससुराल वालों की हत्या कर दी। उसके पति प्रवासी मजदूर हैं।’’

भाषा यासिर माधव

माधव