पंजाब में दो कारों की टक्कर हुई, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
पंजाब में दो कारों की टक्कर हुई, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
लुधियाना, 13 नवंबर (भाषा) पंजाब में समराला के पास लुधियाना-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो कारों की टक्कर होने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटनास्थल यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर है।
मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक परमजीत सिंह ने कहा कि मृतकों की पहचान सरबजीत सिंह (44), उनकी पत्नी रमनदीप कौर (40) और उनके परिवार की अन्य सदस्य चरणजीत कौर के तौर पर हुई है।
वे नजदीकी शहर माछीवाड़ा के रहने वाले थे।
पुलिस के मुताबिक, वे सफेद रंग की गाड़ी से जा रहे थे, तभी शनिवार रात को यह घटना हो गई।
दूसरी कार में बैठे चार लोग जख्मी हुए हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। वे कोटकपुर शहर के रहने वाले हैं।
भाषा नोमान दिलीप
दिलीप

Facebook



