Heavy Rain in Rajasthan
जयपुर: Heavy Rain in Rajasthan देश के कई राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है। देश की राजधानी दिल्ली और राजस्थान में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं दूसरी और बारिश की वजह से अब मौतों की खबर सामने आ रही है। इसी बीच राजस्थान के जयपुर में भारी बारिश की वजह से बेसमेंट में पानी भरने से 3 लोगों की मौत हो गई।
Heavy Rain in Rajasthan आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में देर रात से बारिश का दौर जारी है। यहां रुक रुक कर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया है, तो दूसरी ओर गांधीनगर रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया है। जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में सड़क किनारे बने एक बेसमेंट में बारिश का पानी भर गया, जिसमें डूबने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई।
Read More: ‘जो क्रास ब्रीड हो उसकी जाति में क्या लिखा जाएगा’? अनिल विज ने राहुल गांधी से पूछा सवाल
बताया जा रहा है कि जयपुर में बारिश से पूरे इलाके में पानी भर गया है। जिससे आने जानें वालों को भारी मुशीबतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं तेज बारिश के कारण कुछ जगहों से मकानों के ढहने की खबरें सामने आ रही हैं। जबकि कुछ जगहों पर सड़क धंस गई है। जयपुर के जामडोली इलाके में बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस और वैन अचानक सड़क धंसने के कारण फंस गई है।
जयपुर में तेज बारिश का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ रहा है। जयपुर जंक्शन गांधी नगर स्टेशन पर जलभराव हो गया है। ट्रेक पर पानी भर जाने के कारण ट्रेनों के पहिए रोक दिए गए हैं। इस कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है और अब उन्हें स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ रहा है। गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। जबकि सीकर में रेलवे ट्रैक डूब गया है।