Visakhapatnam News: वेल्डिंग दुकान में फटा सिलेंडर, तीन लोगों की हुई मौत, चार की हालत गंभीर
Visakhapatnam News: विशाखापट्टनम में एक वेल्डिंग दुकान में गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- विशाखापट्टनम में एक वेल्डिंग दुकान में गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट।
- हादसे में तीन लोगों की हुई मौत।
- सिलेंडर ब्लास्ट में चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल।
विशाखापट्टनम: Visakhapatnam News: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक वेल्डिंग दुकान में खाना पकाने के गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह हादसा बंदरगाह के निकट हुआ। पुलिस के अनुसार, हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए किंग जॉर्ज अस्पताल (केजीएच) में भर्ती कराया गया है।
वेल्डिंग दुकान में हुआ विस्फोट
Visakhapatnam News: विशाखापट्टनम की उपायुक्त (पुलिस) मेरी प्रशांती ने बताया कि, ‘‘मछली बंदरगाह के पास एक वेल्डिंग दुकान में गैस सिलेंडर विस्फोट हुआ जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।’’ पुलिस ने बताया कि झुलसे हुए लोग आसपास की बस्तियों के निवासी हैं। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। इस बीच, पुलिस ने मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Facebook



