मध्यप्रदेश के निवाड़ी में नदी में डूबने से तीन किशोरों की मौत

मध्यप्रदेश के निवाड़ी में नदी में डूबने से तीन किशोरों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 07:27 PM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 07:27 PM IST

निवाड़ी, 19 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में सोमवार को 15 से 17 साल के तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर लुहरगुवा इलाके में वरगी नदी में दोपहर के वक्त हुई।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान रोहित (17), रितिक (15) और यशपाल (15) के रूप में हुई है।

लुहरगुवा पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक श्यामलाल अहिरवार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘तीनों रविवार को यहां एक शादी में शामिल होने आए थे। वे नहाने के लिए नदी में गए और डूब गए। ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। रोहित और यशपाल लुहरगुवा इलाके में रहते थे, जबकि रितिक टीकमगढ़ का रहने वाला था।’’

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा ब्रजेन्द्र

राजकुमार

राजकुमार