पिथौरागढ़ में परिवार की तीन महिलाओं की हत्या से सनसनी

पिथौरागढ़ में परिवार की तीन महिलाओं की हत्या से सनसनी

  •  
  • Publish Date - May 12, 2023 / 07:53 PM IST,
    Updated On - May 12, 2023 / 07:53 PM IST

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड), 12 मई (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील में एक व्यक्ति ने शुक्रवार को अपनी ताई, उसकी पुत्री तथा पुत्रवधु की कथित तौर पर एक धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

गंगोलीहाट के राजस्व पुलिस अधिकारी (तहसीलदार) अबरार अहमद ने बताया कि बुरसुम गांव में वाद विवाद के बाद तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी संतोष राम फरार हो गया ।

उन्होंने बताया कि राम का अक्सर अपनी ताई से झगड़ा होता था। ताई, उसके पिता के चचेरे भाई की दूसरी पत्नी थी ।

अहमद ने बताया कि शुक्रवार की सुबह भी राम का अपनी ताई से झगड़ा हुआ और जब ताई की पुत्री तथा पुत्र वधु ने बीच—बचाव का प्रयास किया तो राम ने तीनों महिलाओं की कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी ।

उन्होंने बताया कि तीनों महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।

अधिकारी ने बताया कि मरने वाली महिलाओं की पहचान हेमंती देवी (68), रामा देवी (25) और माया देवी (21) के रूप में हुई है ।

पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति रंजन

रंजन