Amritpal Singh Brother Arrested : सांसद अमृतपाल सिंह के भाई समेत 3 युवक ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

Amritpal Singh Brother Arrested : लोकसभा सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के भाई को पुलिस की टीम ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।

  •  
  • Publish Date - July 12, 2024 / 07:44 PM IST,
    Updated On - July 12, 2024 / 07:44 PM IST

Amritpal Singh Brother Arrested

नई दिल्ली : Amritpal Singh Brother Arrested : लोकसभा सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के भाई को पुलिस की टीम ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। अमृतपाल के भाई हरप्रती सिंह को जालंधर ग्रामीण पुलिस ने फिल्लौर के पास से ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। हरप्रती के साथ पुलिस ने लवप्रीत और संदीप अरोड़ा नाम के दो और युवकों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि अमृतपाल गुवाहाटी जेल में है।

यह भी पढ़ें : Maharashtra MLC Election 2024 : महाराष्ट्र MLC चुनाव पर बड़ा अपडेट..! NDA के सभी 9 उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत, मैदान में थे कुल 24 प्रत्याशी.. 

पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में किया पेश

Amritpal Singh Brother Arrested :  वहीं देहात पुलिस ने आइस ड्रग सप्लाई मामले में लुधियाना से गिरफ्तार किए गए अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह, लवप्रीत और संदीप अरोड़ा को अदालत में पेश किया। इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी अंकुर गुप्ता और डीएसपी फिल्लौर सर्वणजीत सिंह ने बताया कि, हरप्रीत सिंह के पास से 4 ग्राम आइस ड्रग्स बरामद की गई है। जिस वक्त उसे काबू किया गया वह नशे में था और उसके दो साथियों लवप्रीत और संदीप अरोड़ा को भी पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें : Nag panchami 2024 Date Muhurat and Time : सावन महीने में इस दिन मनाई जाएगी नागपंचमी, सही तिथि से लेकर शुभ मुहूर्त तक सब कुछ जानें यहां 

आरोपियों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Amritpal Singh Brother Arrested :  जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपी लुधियाना के संदीप अरोड़ा से आइस ड्रग लेकर आ रहे थे। फिल्लोर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान इन्हें पकड़ा गया। क्रेटा कार में सवार हरप्रीत सिंह और लवप्रीत नशे में थे। इन दोनों के मेडिकल टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों आरोपी लुधियाना के हैबोवाल निवासी संदीप से 10 हजार रुपए की आइस ड्रग लेकर आए थे। बाद में आरोपी संदीप अरोड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घटना की वीडियोग्राफी भी कराई। पुलिस ने अमृतपाल के भाई हरप्रीत को उसके साथी के साथ कोर्ट में पेश कर दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp