नई दिल्ली। मौसम अपना कहर पश्चिमी उत्तरप्रदेश में बरपाए हुए हैं। 9 जिलों में आए तूफान, तेज बारिश और अंधड़ के कारण 16 लोग, 22 जानकारीं की मौत हो गई है। वहीं 25 लोग घायल हुए हैं जबकि इन्हीं कारणों से 6 घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
राज्य के आपदा राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि इन सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश देने के साथ ये देखने के लिए भी कहा गया है कि पीड़ितों को उचिता मुआवजा मिले।
यह भी पढ़ें : अस्पताल में भर्ती मरीज का शव मिला महादेव घाट में, कांग्रेस की टीम जुटी जांच में
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के कई हिस्सों में आंधी-तूफान कहर बरपा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 13-14 मई को फिर से ऐसे ही हालात बन सकते हैं। बताया गया कि मौसम विभाग का ऐसा रुख अब पूर्वी क्षेत्र की ओर भी हो रहा है। इसके कारण 23 राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के इस रुख का असर बिहार, पश्चिमी बंगाल, दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों में दिखेगा। जबकि कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र और तेलंगाना में भी गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
देश के इन इलाकों में हो रही यह बेमौसम बारिश फसलों को नुकसान पहुंचा रही है। वहीं आंधी-तूफान के कारण कई लोगों की मौत भी हो गई है। गृह मंत्रालय के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है।
वेब डेस्क IBC24