Sitapur Married Couple Suicide: शादीशुदा जोड़े ने उठाया खौफनाक कदम.. मंदिर में फांसी लगाकर दे दी जान, 22 दिन पहले ही किया था ये काम..

Sitapur Married Couple Suicide: थानाध्यक्ष के मुताबिक शादी के बाद दंपती लहरपुर में खुशी राम के परिवार के साथ रह रहा था। प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि मानसिक दबाव, पारिवारिक तनाव या अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है।

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 06:19 AM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 06:41 AM IST

Sitapur Married Couple Suicide || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • मंदिर परिसर में नवविवाहित जोड़े के शव मिले
  • प्रेम विवाह के बाद पारिवारिक तनाव की आशंका
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा मौत का राज

Sitapur Married Couple Suicide: सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के अनिया कलां गांव में रविवार सुबह एक नवविवाहित जोड़े के शव मंदिर परिसर में पाए गए। यह वही मंदिर बताया जा रहा है जहां दोनों ने 22 दिन पहले विवाह किया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान खुशी राम (22) और उनकी पत्नी मोहिनी (19) के रूप में हुई है, जो लहरपुर थाना क्षेत्र के बस्ती पुरवा के निवासी थे। हरगांव थानाध्यक्ष बलवंत सिंह शाही ने बताया कि दोनों दूर के रिश्तेदार थे और लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। परिजनों की असहमति के चलते दोनों ने 6 दिसंबर को महामाई मंदिर में विवाह किया था।

Sitapur Married Couple Suicide: थानाध्यक्ष के मुताबिक शादी के बाद दंपती लहरपुर में खुशी राम के परिवार के साथ रह रहा था। प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि मानसिक दबाव, पारिवारिक तनाव या अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. नवविवाहित जोड़े की मौत कहां हुई?

👉 दोनों के शव हरगांव क्षेत्र के महामाई मंदिर परिसर में रविवार सुबह पाए गए थे

Q2. आत्महत्या की वजह क्या मानी जा रही है?

👉 पुलिस के अनुसार पारिवारिक दबाव, मानसिक तनाव और प्रेम विवाह से जुड़ा विवाद संभावित कारण

Q3. आगे जांच प्रक्रिया में क्या होगा?

👉 पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मौत के कारणों की पुष्टि करेगी आधिकारिक रूप से