मप्र के पन्ना बाघ अभयारण्य में बाघ की मौत, बाघों की आपसी लड़ाई में मौत की आशंका
मप्र के पन्ना बाघ अभयारण्य में बाघ की मौत, बाघों की आपसी लड़ाई में मौत की आशंका
पन्ना (मप्र), 22 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य में एक बाघ मृत पाया गया है। संदेह है कि बाघों की आपसी लड़ाई में उसकी मौत हुई है। वन अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने कहा कि वन विभाग के गश्ती दल को 3-4 महीने की उम्र के बाघ टी-7 का शव अभयारण्य के अकोला बफर क्षेत्र में मिला। संदेह है कि बाघ टी-7 ने एक अन्य बाघ के साथ क्षेत्रीय वर्चस्व की लड़ाई में अपनी जान गंवा दी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘क्षेत्र में कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के अनुसार जानवर के शव का परीक्षण किया गया और उसका विसरा जांच के लिए भेजा जा रहा है।’’
मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई बाघ अभयारण्य हैं।
भाषा सं दिमो सुरभि
सुरभि

Facebook



