ओडिशा के सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की आबादी की गणना शुरू

ओडिशा के सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की आबादी की गणना शुरू

  •  
  • Publish Date - November 15, 2025 / 08:48 PM IST,
    Updated On - November 15, 2025 / 08:48 PM IST

बारीपदा, 15 नवंबर (भाषा) ओडिशा में वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को मयूरभंज जिले के सिमलीपाल बाघ अभयारण्य में अखिल भारतीय बाघ गणना-2026 की शुरुआत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान के उप निदेशक डॉ. सम्राट गौड़ा ने बताया कि इस कवायद का उद्देश्य प्रोटोकॉल के अनुसार उद्यान में बाघों की आबादी की गणना करना है। यह गणना दो चरणों में की जाएगी।

गौड़ा ने बताया कि इस कवायद का पहला चरण शनिवार को सिमलीपाल साउथ डिवीजन में शुरू हुआ, जिसमें 103 प्रशिक्षित सर्वेक्षण दल लगाए गए।

यह गणना 22 नवंबर तक जारी रहेगी।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप