मध्यप्रदेश के पेंच बाघ अभयारण्य से राजस्थान लाई गई बाघिन

मध्यप्रदेश के पेंच बाघ अभयारण्य से राजस्थान लाई गई बाघिन

मध्यप्रदेश के पेंच बाघ अभयारण्य से राजस्थान लाई गई बाघिन
Modified Date: December 22, 2025 / 03:21 pm IST
Published Date: December 22, 2025 3:21 pm IST

बूंदी, 22 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के पेंच बाघ अभयारण्य से तीन साल की एक बाघिन को हेलीकॉप्टर के जरिये राजस्थान लाया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, यह कवायद बाघों में आनुवंशिक विविधता बढ़ाने और राज्य में बाघ संरक्षण प्रयासों को मजबूत करने के उद्देश्य से अंतरराज्यीय ‘ट्रांसलोकेशन’ अभियान के तहत की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि बाघिन पीएन-224 को सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से रविवार रात जयपुर लाकर सड़क मार्ग से बूंदी जिले के रामगढ़ विषधारी बाघ अभयारण्य ले जाया गया और सोमवार सुबह एक बाड़े में छोड़ दिया गया।

 ⁠

उन्होंने इसे बाघ संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि करार दिया।

इससे पहले, पेंच में वन टीमों ने बाघिन को घने जंगल में आराम करते हुए देखा और पशु चिकित्सकों की देखरेख में उसे बेहोश किया।

अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य जांच में उसके शरीर का तापमान, दिल की धड़कन और सांस लेने की गति सामान्य पाई गई।

उन्होंने बताया, “बाघिन के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है।”

भाषा स. पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में