टिपरा मोथा नेता 28 फरवरी से आमरण अनशन शुरू करेंगे

टिपरा मोथा नेता 28 फरवरी से आमरण अनशन शुरू करेंगे

टिपरा मोथा नेता 28 फरवरी से आमरण अनशन शुरू करेंगे
Modified Date: February 25, 2024 / 07:21 pm IST
Published Date: February 25, 2024 7:21 pm IST

अगरतला, 25 फरवरी (भाषा) टिपरा मोथा प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा पार्टी नेताओं और विधायकों के साथ टिपरा समुदाय के लोगों की समस्या के स्थायी संवैधानिक समाधान की मांग को लेकर 28 फरवरी से त्रिपुरा में आमरण अनशन शुरू करेंगे। एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घोषणा देबबर्मा द्वारा मूल निवासियों की समस्या का समाधान करने में हो रही कथित देरी से नाखुश होकर बुधवार से आमरण अनशन शुरू करने की धमकी देने के एक दिन बाद आई है।

पार्टी नेता बी.के. ह्रांगखाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘28 फरवरी से आमरण अनशन शुरू करने का निर्णय रविवार को यहां पार्टी की एक आपात बैठक में लिया गया।’’

 ⁠

यह अनशन पश्चिम त्रिपुरा जिले के हताई कटार में शुरू होगा।

भाषा शफीक धीरज

धीरज


लेखक के बारे में