प.बंगाल : टीएमसी के अभिषेक बनर्जी ने पार्टी उम्मीदवार यूसुफ पठान के लिए किया रोड शो |

प.बंगाल : टीएमसी के अभिषेक बनर्जी ने पार्टी उम्मीदवार यूसुफ पठान के लिए किया रोड शो

प.बंगाल : टीएमसी के अभिषेक बनर्जी ने पार्टी उम्मीदवार यूसुफ पठान के लिए किया रोड शो

:   Modified Date:  May 8, 2024 / 05:55 PM IST, Published Date : May 8, 2024/5:55 pm IST

(फोटो के साथ)

बहरामपुर (पश्चिम बंगाल), आठ मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने बहरामपुर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार यूसुफ पठान के समर्थन में बुधवार को यहां एक रोड शो किया।

रोड शो के दौरान खुली छत वाले एक वाहन में सवार टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी और पूर्व क्रिकेटर पठान ने बहरामपुर शहर में एक व्यस्त मार्ग पर सड़क के दोनों ओर मौजूद लोगों तथा समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

बहरामपुर शहर में टेक्सटाइल मोड़ से जामताला मोड़ तक लगभग तीन किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान अभिषेक बनर्जी और पठान ने लोगों पर गुलाब के फूल भी बरसाए।

रोड शो के दौरान सफेद हैट पहने हुए पठान को भीड़ की ओर हाथ हिलाते और मुस्कुराते हुए तथा बीच-बीच में टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ चर्चा करते हुए भी देखा गया।

यूसुफ पठान का मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी से है, जो इस सीट से लगातार छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निर्मल कुमार साहा को मैदान में उतारा है।

पश्चिम बंगाल में बहरामपुर संसदीय सीट के लिए लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)