इस बड़ी परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा दूर, अब इतने मीटर के दायरे में होंगे एग्जाम सेंटर

To appear in this big exam, students will not have to go far, now the exam center will be within a radius of so many meters

  •  
  • Publish Date - July 20, 2022 / 05:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

students will not have to go far FOR the exam: देश :रेलवे की परीक्षाओ में शामिल होने के लिए हमेशा लाखो की तादाद में उम्मीदवार हिस्सा लेते है लेकिन परीक्षा केंद्र में पहुंचने तक लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिस वजह से कभी किसी उम्मीदवार की परीक्षा छूट जाती है, तो किसी को परीक्षा केंद्र में देरी से पहुंचने की वजह से एग्जाम में बैठे नहीं मिलता उम्मीदवार की इस तरह की शिकायत को देखते हुए रेलवे ने रेल सम्बन्धित परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है ।

यह भी पढ़े: नगरीय निकाय में बीजेपी ने लहराया परचम, 255 में से 213 परिषद पर जीत का दावा

रेलवे का बड़ा फैसला

students will not have to go far FOR the exam:हाल ही में रेलवे ने फैसला लिया है कि वह उम्मीदवारों को उनके निवास स्थान से 300 किलोमीटर के दायरे में परीक्षा केंद्र आवंटित करने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करेगा। इससे परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिलेगी जिससे उनका वक़्त भी बचेगा और पैसे भी। रेलवे के इस फैसले से अभ्यर्थियों को काफी सहूलियत मिलेगी

यह भी पढ़े:15 लाख उम्मीदवारों का इंतजार खत्म, जारी हुआ REET का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड 

300 किलोमीटर के दायरे में होंगे परीक्षा केंद्र

students will not have to go far FOR the exam:इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए रेलवे के  वरिष्ठ अधिकारी के बताया की , प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा पते के साथ दिए गए पिन कोड को गूगल मैप के जरिये उनके निवास स्थान से 300 किलोमीटर के दायरे में मौजूद परीक्षा केंद्र के साथ जोड़ा जा रहा है. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि केंद्र तक परिवहन के विभिन्न साधनों जैसे बस और ट्रेन के जरिये आने जाने में सहूलियत हो।