YouTuber Thief: पत्नी के इस शौक ने यूट्यूबर को बना दिया चोर, जाना चाहता था मुंबई पहुंच गया हवालात, हैरान कर देगी वजह
YouTuber Thief: पत्नी के इस शौक ने यूट्यूबर को बना दिया चोर, जाना चाहता था मुंबई पहुंच गया हवालात, हैरान कर देगी वजह
YouTuber Thief। Image Credit: IBC24 File Image
नोएडा। YouTuber Thief: प्यार में लोग किसी भी हद तक गुजर जाते हैं ये तो सभी ने देखा ही है। कोई पानी की टंकी में चढ़ जाता है तो कोई रेलवे ट्रैक पर लेट जाता है। ऐसा ही एक मामला नोएडा से सामने आया है जहां एक यूट्यूबर पत्नी का शौक पूरा करने और उसे बॉलीवुड में काम करने की ख्वाहिश में चोर बन गया। इस खबर के बारे में जिसने भी सुना वह हैरान रह गया। वहीं पुलिस ने 10 लाख रुपये के साथ यूट्यूबर को गिरफ्तार भी कर लिया है।
दरअसल, नोएडा के थाना फेज-1 पुलिस ने एटीएम मशीन में कैश डालने वाले कंपनी से 10 लाख की चोरी करने वाले यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। वह पहले उसी कंपनी में काम करता था। बताया गया कि, आरोपी सुबह कंपनी पहुंचा और वहां से एटीएम में डाले जाने वाले 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। जिसके बाद कंपनी के लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, और कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
YouTuber Thief: वहीं पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यूट्यूबर जॉनी ने लव मैरिज की थी इसलिए उसे घर से लोगों ने निकाल दिया था और शादी के बाद उसके खर्च बढ़ गए थे, जिसकी पूर्ति वह नौकरी कर नहीं कर पा रहा था। पूछताछ के दौरान जॉनी ने कहा कि, उसकी पत्नी के महंगे शौक थे जिसे पूरा करने के लिए उसे चोरी करनी पड़ी। बताया गया कि, जॉनी गाना गाकर यूट्यूब पर डालता था। वह मुंबई जाकर बड़े बैनर के तहत काम करना चाहता था।

Facebook



