Today Astrology : मकर राशि में प्रवेश करते ही इन राशियों पर शनि की ढैय्या शुरू, जानें उपाए

Today astrology : उपाए करने से भी जीवन में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है। च​लिए आपको बताते हैं आज आपका भाग्य क्या कहता है।

Today Astrology : मकर राशि में प्रवेश करते ही इन राशियों पर शनि की ढैय्या शुरू, जानें उपाए

Kal Ka Rashifal Horoscope 16 Decembar 2023

Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: July 13, 2022 6:24 am IST

राशिफल। today Astrology : 12 जुलाई को शनिदेव कुंभ राशि से मकर राशि में प्रवेश कर गए हैं। शनि के मकर राशि में प्रवेश करते ही एक बार फिर धनु, मकर, कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती और मिथुन, तुला राशि पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़ें:  इन दो गांवों में आज तक नहीं पहुंच पाया ‘विकास’, बरसात में पेड़ के नीचे लगता है स्कूल, टूट जाता है संपर्क

ग्रहों के चाल बदलने से राशिफल के जातकों को कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में राशिफल के अनुसार अपने ईष्ट देव की पूजा करें। इसके अलावा उपाए करने से भी जीवन में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है। च​लिए आपको बताते हैं आज आपका भाग्य क्या कहता है।

 ⁠

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि –
मेष राशि वाले जातकों के….
आप अपने करीबियों के साथ बेहतर समय बिताएंगे….
घरेलू स्तर पर सुख समृद्धि बनी रहेंगी…
कान और गले से जुड़े रोगों से बचें….
आपको सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है….
शनि से संबंधित दोषों की निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें तो लाभ होगा-
‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
उड़द या तिल दान करें,

वृषभ राशि –
वृषभ राशि वालें जातकों के…
आप कार्यस्थल में व्यर्थ किसी भी प्रकार के विवाद में ना पड़े…
कार्य को समयसीमा में पूर्ण करें…अपने आप को नियमित रखें….
अधिक तनाव से ब्लड प्रेषर संभव…
चंद्रमा के बुरे प्रभाव से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए –
ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें……
खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें….
स्वेत वस्त्र धारण करें……

यह भी पढ़ें: जानें कुवैत और शारजाह समेत खाड़ी देशों में क्यों बढ़ी है INDIAN COW के गोबर की मांग?, क्या है सच्चाई

मिथुन राशि –
मिथुन राशि वाले जातकों के…
आज नये प्रोजेक्ट की प्राप्ति संभव….
इस समय आप सहज महसूस करेंगे।
आपमें से कुछ व्यक्ति इस समय तीर्थयात्रा में जा सकते हैं….
उदर विकार…
दोषों को दूर करने के लिए …
गायत्री मंत्र का जाप करें…
सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…
भूखे को आहार का दान करें….

कर्क राशि –
कर्क राशि वाले सभी जातकों के…..
आज आपके बौद्धिक क्षमता तथा कार्यकुशलता की प्रशंसा…
नये अवसर की प्राप्ति या उच्च शिक्षा हेतु चयन….
दात दर्द के कारण कष्ट …से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए –
ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें
दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें,
एक मुठ्ठी मूंग का दान करें।

सिंह राशि –
सिंह राशि वाले सभी जातकों के……
आज आपके किसी बास से सर्पाेट मिल सकता है जिससे आपके काम में लाभ…
दोस्तो के साथ मनोरंजन तथा भ्रमण….
आज निम्न उपाय करने चाहिए –
ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
दवाईयों का दान करें..
सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

कन्या राशि –
कन्या राशि वाले सभी जातकों के…
आज आपके हुनर के कारण यश की प्राप्ति…
कार्यक्षेत्र में बदलाव संभव…
लाभ तथा उत्साह को बनायें रखने के लिए निम्न उपाय आजमायें-
ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…

तुला राशि –
तुला राशि वाले सभी जातकों के….
आज अधीनस्थो को सहायता कर सकते हैं…
जीवनसाथी के साथ उत्सव में शामिल होंगे…
वित्तीय हानि संभव.
अतः सूर्य कृत दोषों की निवृत्ति के लिए –
ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..
गुड़.. गेहू…का दान करें..
आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें…

वृश्चिक राशि –
वृश्चिक राशि वालें सभी जातकों के….
आज संतान के स्वास्थ्य से संबंधित कष्ट..
धार्मिक कर्म कर सकते हैं…
व्यवसायिक संबंधों में सुधार संभव….
शांति के लिए चंद्रमा के निम्न उपाय करें –
उॅ नमः शिवाय का जाप करें…
दूध, चावल का दान करें…
श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…

धनु राशि –
धनु राशि वाले सभी जातकों के…
आज सभी काम में अच्छी शुरूआत…
नये व्यक्ति से मुलाकात संभव….
सिरदर्द हो सकता है…
सूर्य के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए –
गुड-रोटी गाय को खिलायें….
आदित्यहृदय स्त्रोत का पाठ करें…

मकर राशि –
मकर राशि वाले सभी जातकों के….
आज सभी का सहयोग मिलेगा….
प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम स्तर पर सफलता की प्राप्ति…
पूरे दिन उत्साह कायम रखने तथा तंदुरूस्त रहने के लिए निम्न उपाय आजमायें –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
हनुमानजी की उपासना करें..
मसूर की दाल, गुड दान करें..

कुंभ राशि –
कुंभ राशि वाले जातकों के…
आज घरेलू सामग्री पर खर्च…
पारिवारिक शुभकाम में सहभागिता….
माता के स्वास्थ्य संबंधी तनाव…
गुरू के लिए –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें…
पीली वस्तुओं का दान करें…
गुरूजनों का आर्शीवाद लें..

मीन राशि –
मीनराशि वालों सभी जातकों के…
लगातार भागदौड़ करना पड़ सकता है…
आज भाईयों एवं सहयोगियों से विवाद…
आकस्मिक धन हानि की संभावना…बचने के लिए शांति के लिए –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…


लेखक के बारे में