Today News 22 December Live Update : दिल्ली में होने जा रही बीजेपी की बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर होगी विशेष चर्चा..
Today News 22 December Live Update : भारतीय जनता पार्टी की इस बैठक में लोकसभा चुनाव और विकसित भारत यात्रा को लेकर चर्चा होगी।
MP BJP Meeting in Delhi
Today News 22 December Live Update : दिल्ली। पांच राज्यों में से तीन राज्यों में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अब बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। जिसे लेकर दिल्ली में आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है। ये बैठक दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में होगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री और सभी मोर्चों को इस बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव और विकसित भारत यात्रा को लेकर चर्चा होगी। इससे पहले 19 दिसंबर को भाजपा ने संसदीय समिति की बैठक बुलाई थी। ये बैठक संसद के लाइब्रेरी परिसर में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा बैठक में शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णु देव ने कैबिनेट के नाम की घोषणा कर दी है। जिसमें कुल 9 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। इस बार मंत्रिमंडल में लक्ष्मी राजवाड़े, राम विचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप, लखन लाल देवांगन, ओ पी चौधरी,दयालदास बघेल, बृजमोहन अग्रवाल और टंकराम वर्मा का नाम शामिल है। जो आज मंत्रिमंडल की शपथ लेने वाले हैं। इन सभी 9 विधायकों को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन मंत्री पद की शपथ दिला रहे हैं।

Facebook



