अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके दिल्ली में भी महसूस किए गए।
अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके दिल्ली में भी महसूस किए गए। pic.twitter.com/Q817msgbMr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
भोपाल- GMC डॉ सरस्वती सुसाइड मामला
जूडा की स्ट्राइक के बाद प्रशासन का फैसला
डॉ अरुणा कुमार को गांधी मेडिकल कॉलेज से हटाया
डॉ अरुणा कुमार को भेजा चिकित्सा शिक्षा सचानालय
मामले को लेकर अरुणा कुमार पर लगे थे गंभीर आरोप
डॉ सरस्वती के परिजन और अन्य डॉ ने लगाए थे आरोप
चिकित्सा शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद जारी हुआ आदेश
आश्वासन मिलने के बाद जुडा ने वापस ली थी हड़ताल
भोपाल-
डॉ अरुणा कुमार को चिकित्सा शिक्षा संचालनालय में किया अटैच
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के आदेश के बाद किया अटैच
सभी GOVT कॉलेजो के विभागों के HOD का कार्यकाल बदला
हर 2 वर्ष में बदले जाएंगे मेडिकल कॉलेजों के HOD
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और उनके बेटे और सांसद नकुल कमल नाथ छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के एक कार्यक्रम में शामिल हुए।
#WATCH मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और उनके बेटे और सांसद नकुल कमल नाथ छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। pic.twitter.com/Yw0axT6Wia
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
CCTV फुटेज की जांच से पता चला कि बैग ड्राइवर शिव को सौंप दिए गए थे। जब शिव के घर की तलाशी ली गई, तो वह पहले ही फरार हो चुका था और शांति के घर की तलाशी के बारे में सुनकर उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था। शिव के आवास पर तलाशी के दौरान 22 लाख रुपये की नकदी और 16.6 लाख रुपये के बेहिसाब कीमती सामान के साथ-साथ 60 भूमि पार्सल के अस्पष्ट संपत्ति दस्तावेज मिले हैं: ED
प्रवर्तन निदेशालय ने 3 अगस्त को DMK विधायक सेंथिल बालाजी से जुड़े नौ स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया, जिन्हें 'कैश फॉर जॉब्स' घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत के तहत केंद्रीय कारागार, पुझल में हैं। ED ने 'कैश फॉर जॉब्स' घोटाले से संबंधित चेन्नई में CBI द्वारा दर्ज़ तीन FIR के आधार पर जांच शुरू की है: प्रवर्तन निदेशालय
पीएम नरेंद्र मोदी ने हमारी आलोचना करते हुए कहा कि अगर कर्नाटक में मुफ्त योजनाएं लागू हुईं तो राज्य दिवालिया हो जाएगा। हमने योजनाओं के लिए धन आवंटित किया लेकिन उस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ रहा है। पिछली भाजपा सरकार ने राज्य को लूटा, जिसकी वजह से वस्तुओं की कीमतों में उछाल आया और बेरोजगारी बढ़ी। हमारी सरकार के दौरान, हमने 14 लाख से अधिक घर बनाए, लेकिन भाजपा सरकार ने 3 वर्षों में मुश्किल से 5 लाख घर बनाए: गृह ज्योति योजना के शुभारंभ के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
ISIS महाराष्ट्र मॉड्यूल मामले में अपनी छठी गिरफ्तारी में NIA ने आज आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने और साजिश रचने के लिए IED के निर्माण और परीक्षण में शामिल होने के आरोप में आकिफ अतीक नाचन को हिरासत में लिया गया है। आकिफ ने दो अन्य आतंकियों के लिए ठिकाने की व्यवस्था भी कराई थी: NIA
मनेंद्रगढ़। MLA गुलाब कमरो की मांग पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लिखा पत्र। केल्हारी और कोटाडोल को नवीन विकासखण्ड बनाये जाने की थी मांग । गिरिराज सिंह के मनेंद्रगढ़ आगमन पर मुलाकात कर की थी मांग। सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कार्यवाही करने की बात कही।
दुर्ग- CISF के IG की भतीजी को पटना से आई टीम ने किया रेस्क्यू। भतीजी ने अपनी मौसी को भेजा था सोशल मीडिया से मैसेज। भतीजी ने आत्महत्या करने का भेजा था मैसेज। पटना की महिला विकास मंच ने दुर्ग पुलिस के सहयोग से किया रेस्क्यू। उतई थाना क्षेत्र CISF कैम्पस में है IG संजय प्रकाश का बंगला। भतीजी को डॉक्टरी मुलाइजा के बाद सखी सेंटर भेजा गया।
भोपाल। AAP की विस चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक। जिलाध्यक्षों और लोकसभा प्रभारियों की बैठक खत्म। AAP की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने ली बैठक। जिलों में बूथ लेवल पर चल रहे काम की समीक्षा की। जिलाध्यक्षों को पूरी ताकत से चुनाव की तैयारियों में जुटने के दिए निर्देश।
आज हम दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन आज हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की उम्मीद है...: IMD वैज्ञानिक सोमा सेन
#WATCH आज हम दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन आज हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की उम्मीद है...: IMD वैज्ञानिक सोमा सेन pic.twitter.com/Z7A7v32FvT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
मैं कोर्ट के सामने पेश हुआ था। कोर्ट ने मेरे ख़िलाफ़ फ़ैसला दिया है। मैं कोर्ट के फ़ैसले का सम्मान करता हूं। मेरे पास आगे अपील करने का अधिकार है जिसका में इस्तेमाल करुंगा: भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामशंकर कठेरिया
#WATCH मैं कोर्ट के सामने पेश हुआ था। कोर्ट ने मेरे ख़िलाफ़ फ़ैसला दिया है। मैं कोर्ट के फ़ैसले का सम्मान करता हूं। मेरे पास आगे अपील करने का अधिकार है जिसका में इस्तेमाल करुंगा: भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामशंकर कठेरिया https://t.co/hla5bLFJrh pic.twitter.com/gfI6OHw9mr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
हमारे पास एक मामला आया था जिसमें कुछ लोग आयकर विभाग के लोग बनकर किसी व्यापारी के घर में घुसे थे। हमने मामले में जांच की और उन लोगों की पहचान की। अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी की है। इस मामले में 3 अन्य लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। इस पर हम आगे की जानकारी कर रहे हैं: विचित्र वीर, DCP, पश्चिम जिला
हम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं। यह न्याय की जीत है। सिर्फ राहुल गांधी ही को नहीं बल्कि विपक्ष के लोगों को तंग किया जा रहा था। लेकिन जो लड़ता है उसकी ही जीत होती है: सुप्रीम कोर्ट द्वारा 'मोदी' उपनाम मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,पटना
उत्तर प्रदेश: एमपी-एमएलए कोर्ट ने 2012 में एक मॉल में एक कंपनी में तोड़फोड़ के मामले में इटावा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को दो साल की कैद की सजा सुनाई। उन्हें आईपीसी की धारा 147 (दंगा) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत दोषी पाया गया।
आज इस प्रेस वक्तव्य के माध्यम से मैं कहना चाहूंगा कि मेरे पिता का किसी को धोखा देने का कोई इरादा नहीं था और वे सभी भुगतान करने जा रहे थे, जिसका उन्होंने वादा किया था। महामारी के कारण कोई काम नहीं था और स्टूडियो बंद था। इस वजह से वे अपना नियमित भुगतान नहीं कर पा रहे थे: दिवंगत कला निर्देशक नितिन देसाई की बेटी मानसी नितिन देसाई
#WATCH आज इस प्रेस वक्तव्य के माध्यम से मैं कहना चाहूंगा कि मेरे पिता का किसी को धोखा देने का कोई इरादा नहीं था और वे सभी भुगतान करने जा रहे थे, जिसका उन्होंने वादा किया था। महामारी के कारण कोई काम नहीं था और स्टूडियो बंद था। इस वजह से वे अपना नियमित भुगतान नहीं कर पा रहे थे:… pic.twitter.com/S3MPbxLF0K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
बहुत सारे बदलाव हुए हैं लेकिन बहुत बड़ा बदलाव यह हुआ है कि युवाओं की आकांक्षाओं को एक रूपरेखा मिली है। वे हमेशा PM मोदी के आभारी रहेंगे। जम्मू-कश्मीर के युवा बहुत आकांक्षी हैं। वे जानते हैं कि PM मोदी के नेतृत्व में देश विकास की यात्रा पर निकल चुका है...मुझे विश्वास है कि अमृतकाल के समय में जब भारत शीर्ष पर पहुंचेगा तब जम्मू-कश्मीर की अग्रिम भूमिका रहने वाली है: अनुच्छेद 370 हटने के चार साल पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह
#WATCH बहुत सारे बदलाव हुए हैं लेकिन बहुत बड़ा बदलाव यह हुआ है कि युवाओं की आकांक्षाओं को एक रूपरेखा मिली है। वे हमेशा PM मोदी के आभारी रहेंगे। जम्मू-कश्मीर के युवा बहुत आकांक्षी हैं। वे जानते हैं कि PM मोदी के नेतृत्व में देश विकास की यात्रा पर निकल चुका है...मुझे विश्वास है कि… pic.twitter.com/av8ibOkjZG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
सुप्रीम कोर्ट ने बहुत गहरा सवाल उठाया है कि किस आधार पर आप फैसला सुना रहे हैं, किस आधार पर आप सजा तय कर रहे हैं...केस चलता रहेगा लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है कि सज़ा और फैसले में कहीं न कहीं विरोधाभास है: सुप्रीम कोर्ट द्वारा 'मोदी सरनेम' टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी
#WATCH सुप्रीम कोर्ट ने बहुत गहरा सवाल उठाया है कि किस आधार पर आप फैसला सुना रहे हैं, किस आधार पर आप सजा तय कर रहे हैं...केस चलता रहेगा लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है कि सज़ा और फैसले में कहीं न कहीं विरोधाभास है: सुप्रीम कोर्ट द्वारा 'मोदी सरनेम' टिप्पणी मामले में राहुल… pic.twitter.com/LMGurUZLzm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
रतलाम- BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे सैलाना। दिग्विजय सिंह और सोनिया गांधी पर साधा निशाना। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सपरिवार पधारे। कांग्रेसियों के सारे पाप धुल जाएंगे: कैलाश विजयवर्गीय। BJP कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में हुए थे शामिल।
जबलपुर- राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि का बयान। कांग्रेस की धर्म चौपालों पर सुमित्रा वाल्मीकि ने कहा- कांग्रेस की सरकारों में हुई धर्म की अवहेलना: सुमित्रा। मोदी सरकार में देवालयों का हो रहा भव्य निर्माण। कांग्रेस समझ गई हिंदुस्तान जाग गया इसीलिए लगा रहे धर्म चौपाल। कांग्रेस को फिर लपेट कर विपक्ष में भेज देगी धर्म चौपाल। मप्र में एक बार फिर बनेगी BJP सरकार: सुमित्रा वाल्मीकि।
बैठक (I.N.D.I.A) 31 अगस्त और 1 सितंबर को तय हो गई है... हमने चर्चा की है कि बैठक का उचित आयोजन कैसे किया जाए। MVA(महा विकास अघाडी) इस बैठक की मेजबानी करेगा: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले, मुंबई
#WATCH बैठक (I.N.D.I.A) 31 अगस्त और 1 सितंबर को तय हो गई है... हमने चर्चा की है कि बैठक का उचित आयोजन कैसे किया जाए। MVA(महा विकास अघाडी) इस बैठक की मेजबानी करेगा: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले, मुंबई pic.twitter.com/Uhuc444KwP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
लैंडिंग लगभग एक हफ्ते बाद होगी: चंद्रयान-III पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह
#WATCH ...लैंडिंग लगभग एक हफ्ते बाद होगी: चंद्रयान-III पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह pic.twitter.com/3mJUOhZBxG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
रायपुर। बहुजन समाज पार्टी कल प्रत्याशी घोषित करेगी। BSP 8 सीटों पर प्रत्याशियों की करेगी घोषणा। BSP विधायक केशव चंद्रा, इंदु बंजारे की टिकट फाइनल। बिलाईगढ़ से श्याम टंडन होंगे BSP प्रत्याशी। मस्तूरी से दाऊराम रत्नाकर होंगे BSP प्रत्याशी। नवागढ़ से ओपी वाजपेई होंगे BSP प्रत्याशी। अकलतरा से विनोद शर्मा होंगे BSP प्रत्याशी। अधिकृत घोषणा कल BSP अध्यक्ष हेमंत पोयाम करेंगे।
लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में दोषी पाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया (वीडियो सोर्स: रॉयटर्स)
लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में दोषी पाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया
(वीडियो सोर्स: रॉयटर्स) pic.twitter.com/JZsYeOu3k8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
ASI की रिपोर्ट आएगी तो भाजपा एक नरेटिव सेट करेगी... हमें डर है कि कहीं 23 दिसंबर यह 6 दिसंबर जैसी घटनाएं न हो जाए। हम नहीं चाहते कि बाबरी मस्जिद जैसे मामले और खुल जाएं: वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वेक्षण पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
#WATCH ASI की रिपोर्ट आएगी तो भाजपा एक नरेटिव सेट करेगी... हमें डर है कि कहीं 23 दिसंबर यह 6 दिसंबर जैसी घटनाएं न हो जाए। हम नहीं चाहते कि बाबरी मस्जिद जैसे मामले और खुल जाएं: वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वेक्षण पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी pic.twitter.com/B3cVrzueOA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
आईसीसी और बीसीसीआई के प्रतिनिधियों ने विश्व कप 2023 से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन का निरीक्षण किया।
#WATCH आईसीसी और बीसीसीआई के प्रतिनिधियों ने विश्व कप 2023 से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/5Wqvn2tUqg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
दक्षिण कश्मीर में हमारे 3 सिपाहियों को पाकिस्तान के आतंकवादियों ने मारा और आप अहमदाबाद में (पाकिस्तान) विश्व कप खेलेंगे: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के चार साल पूरे होने के बारे में पूछे जाने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी
#WATCH दक्षिण कश्मीर में हमारे 3 सिपाहियों को पाकिस्तान के आतंकवादियों ने मारा और आप अहमदाबाद में (पाकिस्तान) विश्व कप खेलेंगे: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के चार साल पूरे होने के बारे में पूछे जाने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी pic.twitter.com/zAymrn2HxK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
रायपुर- जूनियर डॉक्टरों का मानदेय बढ़ा। CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी। PG फस्ट ईयर का 53550 से 67500 प्रति माह। PG सेंकेण्ड ईयर का 56700 से 71450 प्रति माह। PG थर्ड ईयर का 59200 से 74600 प्रति माह। MBBS का 12600 से 15900 प्रति माह। जूडा आंदोलन के बाद सरकार ने लिया फैसला।
Today News Live Update 5 August: प्रवर्तन निदेशालय ने 3 अगस्त को DMK विधायक सेंथिल बालाजी से जुड़े नौ स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया, जिन्हें ‘कैश फॉर जॉब्स’ घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत के तहत केंद्रीय कारागार, पुझल में हैं। ED ने ‘कैश फॉर जॉब्स’ घोटाले से संबंधित चेन्नई में CBI द्वारा दर्ज़ तीन FIR के आधार पर जांच शुरू की है: प्रवर्तन निदेशालय
प्रवर्तन निदेशालय ने 3 अगस्त को DMK विधायक सेंथिल बालाजी से जुड़े नौ स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया, जिन्हें ‘कैश फॉर जॉब्स’ घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत के तहत केंद्रीय कारागार, पुझल में हैं। ED ने ‘कैश फॉर जॉब्स’ घोटाले से संबंधित चेन्नई में CBI… pic.twitter.com/IK0rQTzseU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
I.N.D.I.A Alliance next meeting: शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि पटना और बंगलूरू के बाद अब विपक्षी इंडिया गठबंधन की बैठक मुंबई में होगी। उन्होंने कहा कि यह बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को होगी। इस बैठक की मेजबानी खुद शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे करेंगे। इस बैठक को लेकर हाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि बैठक (I.N.D.I.A) 31 अगस्त और 1 सितंबर को तय हो गई है… हमने चर्चा की है कि बैठक का उचित आयोजन कैसे किया जाए। MVA(महा विकास अघाडी) इस बैठक की मेजबानी करेगा
#WATCH बैठक (I.N.D.I.A) 31 अगस्त और 1 सितंबर को तय हो गई है… हमने चर्चा की है कि बैठक का उचित आयोजन कैसे किया जाए। MVA(महा विकास अघाडी) इस बैठक की मेजबानी करेगा: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले, मुंबई pic.twitter.com/Uhuc444KwP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
Imran Khan Convicted: पाकिस्तान की एक अदालत ने शनिवार (5 अगस्त) को तोशाखाना मामले (Toshakhana Case) में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 3 साल जेल की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं देने पर उन्हें छह महीने अतिरिक्त जेल में रहना होगा. कोर्ट ने साथ ही कहा कि इमरान खान (Imran Khan) ने जानबूझकर फर्जी जानकारी दी. इस्लामाबाद स्थित डिस्ट्रिक्ट और सेशन कोर्ट के एडिशिनल जज हुमायूं दिलावर ने फैसला सुनाते वक्त कहा कि इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ आरोप साबित हुए हैं. इमरान खान ने जानबूझकर ईसीपी को तोशखाना उपहारों की फर्जी डिटेल जमा की थी और उन्हें भ्रष्ट आचरण का दोषी पाया गया है।
अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके दिल्ली में भी महसूस किए गए।
अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके दिल्ली में भी महसूस किए गए। pic.twitter.com/Q817msgbMr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
भोपाल- GMC डॉ सरस्वती सुसाइड मामला
जूडा की स्ट्राइक के बाद प्रशासन का फैसला
डॉ अरुणा कुमार को गांधी मेडिकल कॉलेज से हटाया
डॉ अरुणा कुमार को भेजा चिकित्सा शिक्षा सचानालय
मामले को लेकर अरुणा कुमार पर लगे थे गंभीर आरोप
डॉ सरस्वती के परिजन और अन्य डॉ ने लगाए थे आरोप
चिकित्सा शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद जारी हुआ आदेश
आश्वासन मिलने के बाद जुडा ने वापस ली थी हड़ताल
भोपाल-
डॉ अरुणा कुमार को चिकित्सा शिक्षा संचालनालय में किया अटैच
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के आदेश के बाद किया अटैच
सभी GOVT कॉलेजो के विभागों के HOD का कार्यकाल बदला
हर 2 वर्ष में बदले जाएंगे मेडिकल कॉलेजों के HOD
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और उनके बेटे और सांसद नकुल कमल नाथ छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के एक कार्यक्रम में शामिल हुए।
#WATCH मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और उनके बेटे और सांसद नकुल कमल नाथ छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। pic.twitter.com/Yw0axT6Wia
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
CCTV फुटेज की जांच से पता चला कि बैग ड्राइवर शिव को सौंप दिए गए थे। जब शिव के घर की तलाशी ली गई, तो वह पहले ही फरार हो चुका था और शांति के घर की तलाशी के बारे में सुनकर उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था। शिव के आवास पर तलाशी के दौरान 22 लाख रुपये की नकदी और 16.6 लाख रुपये के बेहिसाब कीमती सामान के साथ-साथ 60 भूमि पार्सल के अस्पष्ट संपत्ति दस्तावेज मिले हैं: ED
प्रवर्तन निदेशालय ने 3 अगस्त को DMK विधायक सेंथिल बालाजी से जुड़े नौ स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया, जिन्हें 'कैश फॉर जॉब्स' घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत के तहत केंद्रीय कारागार, पुझल में हैं। ED ने 'कैश फॉर जॉब्स' घोटाले से संबंधित चेन्नई में CBI द्वारा दर्ज़ तीन FIR के आधार पर जांच शुरू की है: प्रवर्तन निदेशालय
पीएम नरेंद्र मोदी ने हमारी आलोचना करते हुए कहा कि अगर कर्नाटक में मुफ्त योजनाएं लागू हुईं तो राज्य दिवालिया हो जाएगा। हमने योजनाओं के लिए धन आवंटित किया लेकिन उस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ रहा है। पिछली भाजपा सरकार ने राज्य को लूटा, जिसकी वजह से वस्तुओं की कीमतों में उछाल आया और बेरोजगारी बढ़ी। हमारी सरकार के दौरान, हमने 14 लाख से अधिक घर बनाए, लेकिन भाजपा सरकार ने 3 वर्षों में मुश्किल से 5 लाख घर बनाए: गृह ज्योति योजना के शुभारंभ के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
ISIS महाराष्ट्र मॉड्यूल मामले में अपनी छठी गिरफ्तारी में NIA ने आज आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने और साजिश रचने के लिए IED के निर्माण और परीक्षण में शामिल होने के आरोप में आकिफ अतीक नाचन को हिरासत में लिया गया है। आकिफ ने दो अन्य आतंकियों के लिए ठिकाने की व्यवस्था भी कराई थी: NIA
मनेंद्रगढ़। MLA गुलाब कमरो की मांग पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लिखा पत्र। केल्हारी और कोटाडोल को नवीन विकासखण्ड बनाये जाने की थी मांग । गिरिराज सिंह के मनेंद्रगढ़ आगमन पर मुलाकात कर की थी मांग। सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कार्यवाही करने की बात कही।
दुर्ग- CISF के IG की भतीजी को पटना से आई टीम ने किया रेस्क्यू। भतीजी ने अपनी मौसी को भेजा था सोशल मीडिया से मैसेज। भतीजी ने आत्महत्या करने का भेजा था मैसेज। पटना की महिला विकास मंच ने दुर्ग पुलिस के सहयोग से किया रेस्क्यू। उतई थाना क्षेत्र CISF कैम्पस में है IG संजय प्रकाश का बंगला। भतीजी को डॉक्टरी मुलाइजा के बाद सखी सेंटर भेजा गया।
भोपाल। AAP की विस चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक। जिलाध्यक्षों और लोकसभा प्रभारियों की बैठक खत्म। AAP की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने ली बैठक। जिलों में बूथ लेवल पर चल रहे काम की समीक्षा की। जिलाध्यक्षों को पूरी ताकत से चुनाव की तैयारियों में जुटने के दिए निर्देश।
आज हम दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन आज हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की उम्मीद है...: IMD वैज्ञानिक सोमा सेन
#WATCH आज हम दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन आज हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की उम्मीद है...: IMD वैज्ञानिक सोमा सेन pic.twitter.com/Z7A7v32FvT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
मैं कोर्ट के सामने पेश हुआ था। कोर्ट ने मेरे ख़िलाफ़ फ़ैसला दिया है। मैं कोर्ट के फ़ैसले का सम्मान करता हूं। मेरे पास आगे अपील करने का अधिकार है जिसका में इस्तेमाल करुंगा: भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामशंकर कठेरिया
#WATCH मैं कोर्ट के सामने पेश हुआ था। कोर्ट ने मेरे ख़िलाफ़ फ़ैसला दिया है। मैं कोर्ट के फ़ैसले का सम्मान करता हूं। मेरे पास आगे अपील करने का अधिकार है जिसका में इस्तेमाल करुंगा: भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामशंकर कठेरिया https://t.co/hla5bLFJrh pic.twitter.com/gfI6OHw9mr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
हमारे पास एक मामला आया था जिसमें कुछ लोग आयकर विभाग के लोग बनकर किसी व्यापारी के घर में घुसे थे। हमने मामले में जांच की और उन लोगों की पहचान की। अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी की है। इस मामले में 3 अन्य लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। इस पर हम आगे की जानकारी कर रहे हैं: विचित्र वीर, DCP, पश्चिम जिला
हम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं। यह न्याय की जीत है। सिर्फ राहुल गांधी ही को नहीं बल्कि विपक्ष के लोगों को तंग किया जा रहा था। लेकिन जो लड़ता है उसकी ही जीत होती है: सुप्रीम कोर्ट द्वारा 'मोदी' उपनाम मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,पटना
उत्तर प्रदेश: एमपी-एमएलए कोर्ट ने 2012 में एक मॉल में एक कंपनी में तोड़फोड़ के मामले में इटावा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को दो साल की कैद की सजा सुनाई। उन्हें आईपीसी की धारा 147 (दंगा) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत दोषी पाया गया।
आज इस प्रेस वक्तव्य के माध्यम से मैं कहना चाहूंगा कि मेरे पिता का किसी को धोखा देने का कोई इरादा नहीं था और वे सभी भुगतान करने जा रहे थे, जिसका उन्होंने वादा किया था। महामारी के कारण कोई काम नहीं था और स्टूडियो बंद था। इस वजह से वे अपना नियमित भुगतान नहीं कर पा रहे थे: दिवंगत कला निर्देशक नितिन देसाई की बेटी मानसी नितिन देसाई
#WATCH आज इस प्रेस वक्तव्य के माध्यम से मैं कहना चाहूंगा कि मेरे पिता का किसी को धोखा देने का कोई इरादा नहीं था और वे सभी भुगतान करने जा रहे थे, जिसका उन्होंने वादा किया था। महामारी के कारण कोई काम नहीं था और स्टूडियो बंद था। इस वजह से वे अपना नियमित भुगतान नहीं कर पा रहे थे:… pic.twitter.com/S3MPbxLF0K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
बहुत सारे बदलाव हुए हैं लेकिन बहुत बड़ा बदलाव यह हुआ है कि युवाओं की आकांक्षाओं को एक रूपरेखा मिली है। वे हमेशा PM मोदी के आभारी रहेंगे। जम्मू-कश्मीर के युवा बहुत आकांक्षी हैं। वे जानते हैं कि PM मोदी के नेतृत्व में देश विकास की यात्रा पर निकल चुका है...मुझे विश्वास है कि अमृतकाल के समय में जब भारत शीर्ष पर पहुंचेगा तब जम्मू-कश्मीर की अग्रिम भूमिका रहने वाली है: अनुच्छेद 370 हटने के चार साल पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह
#WATCH बहुत सारे बदलाव हुए हैं लेकिन बहुत बड़ा बदलाव यह हुआ है कि युवाओं की आकांक्षाओं को एक रूपरेखा मिली है। वे हमेशा PM मोदी के आभारी रहेंगे। जम्मू-कश्मीर के युवा बहुत आकांक्षी हैं। वे जानते हैं कि PM मोदी के नेतृत्व में देश विकास की यात्रा पर निकल चुका है...मुझे विश्वास है कि… pic.twitter.com/av8ibOkjZG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
सुप्रीम कोर्ट ने बहुत गहरा सवाल उठाया है कि किस आधार पर आप फैसला सुना रहे हैं, किस आधार पर आप सजा तय कर रहे हैं...केस चलता रहेगा लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है कि सज़ा और फैसले में कहीं न कहीं विरोधाभास है: सुप्रीम कोर्ट द्वारा 'मोदी सरनेम' टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी
#WATCH सुप्रीम कोर्ट ने बहुत गहरा सवाल उठाया है कि किस आधार पर आप फैसला सुना रहे हैं, किस आधार पर आप सजा तय कर रहे हैं...केस चलता रहेगा लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है कि सज़ा और फैसले में कहीं न कहीं विरोधाभास है: सुप्रीम कोर्ट द्वारा 'मोदी सरनेम' टिप्पणी मामले में राहुल… pic.twitter.com/LMGurUZLzm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
रतलाम- BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे सैलाना। दिग्विजय सिंह और सोनिया गांधी पर साधा निशाना। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सपरिवार पधारे। कांग्रेसियों के सारे पाप धुल जाएंगे: कैलाश विजयवर्गीय। BJP कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में हुए थे शामिल।
जबलपुर- राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि का बयान। कांग्रेस की धर्म चौपालों पर सुमित्रा वाल्मीकि ने कहा- कांग्रेस की सरकारों में हुई धर्म की अवहेलना: सुमित्रा। मोदी सरकार में देवालयों का हो रहा भव्य निर्माण। कांग्रेस समझ गई हिंदुस्तान जाग गया इसीलिए लगा रहे धर्म चौपाल। कांग्रेस को फिर लपेट कर विपक्ष में भेज देगी धर्म चौपाल। मप्र में एक बार फिर बनेगी BJP सरकार: सुमित्रा वाल्मीकि।
बैठक (I.N.D.I.A) 31 अगस्त और 1 सितंबर को तय हो गई है... हमने चर्चा की है कि बैठक का उचित आयोजन कैसे किया जाए। MVA(महा विकास अघाडी) इस बैठक की मेजबानी करेगा: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले, मुंबई
#WATCH बैठक (I.N.D.I.A) 31 अगस्त और 1 सितंबर को तय हो गई है... हमने चर्चा की है कि बैठक का उचित आयोजन कैसे किया जाए। MVA(महा विकास अघाडी) इस बैठक की मेजबानी करेगा: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले, मुंबई pic.twitter.com/Uhuc444KwP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
लैंडिंग लगभग एक हफ्ते बाद होगी: चंद्रयान-III पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह
#WATCH ...लैंडिंग लगभग एक हफ्ते बाद होगी: चंद्रयान-III पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह pic.twitter.com/3mJUOhZBxG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
रायपुर। बहुजन समाज पार्टी कल प्रत्याशी घोषित करेगी। BSP 8 सीटों पर प्रत्याशियों की करेगी घोषणा। BSP विधायक केशव चंद्रा, इंदु बंजारे की टिकट फाइनल। बिलाईगढ़ से श्याम टंडन होंगे BSP प्रत्याशी। मस्तूरी से दाऊराम रत्नाकर होंगे BSP प्रत्याशी। नवागढ़ से ओपी वाजपेई होंगे BSP प्रत्याशी। अकलतरा से विनोद शर्मा होंगे BSP प्रत्याशी। अधिकृत घोषणा कल BSP अध्यक्ष हेमंत पोयाम करेंगे।
लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में दोषी पाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया (वीडियो सोर्स: रॉयटर्स)
लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में दोषी पाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया
(वीडियो सोर्स: रॉयटर्स) pic.twitter.com/JZsYeOu3k8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
ASI की रिपोर्ट आएगी तो भाजपा एक नरेटिव सेट करेगी... हमें डर है कि कहीं 23 दिसंबर यह 6 दिसंबर जैसी घटनाएं न हो जाए। हम नहीं चाहते कि बाबरी मस्जिद जैसे मामले और खुल जाएं: वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वेक्षण पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
#WATCH ASI की रिपोर्ट आएगी तो भाजपा एक नरेटिव सेट करेगी... हमें डर है कि कहीं 23 दिसंबर यह 6 दिसंबर जैसी घटनाएं न हो जाए। हम नहीं चाहते कि बाबरी मस्जिद जैसे मामले और खुल जाएं: वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वेक्षण पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी pic.twitter.com/B3cVrzueOA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
आईसीसी और बीसीसीआई के प्रतिनिधियों ने विश्व कप 2023 से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन का निरीक्षण किया।
#WATCH आईसीसी और बीसीसीआई के प्रतिनिधियों ने विश्व कप 2023 से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/5Wqvn2tUqg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
दक्षिण कश्मीर में हमारे 3 सिपाहियों को पाकिस्तान के आतंकवादियों ने मारा और आप अहमदाबाद में (पाकिस्तान) विश्व कप खेलेंगे: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के चार साल पूरे होने के बारे में पूछे जाने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी
#WATCH दक्षिण कश्मीर में हमारे 3 सिपाहियों को पाकिस्तान के आतंकवादियों ने मारा और आप अहमदाबाद में (पाकिस्तान) विश्व कप खेलेंगे: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के चार साल पूरे होने के बारे में पूछे जाने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी pic.twitter.com/zAymrn2HxK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
रायपुर- जूनियर डॉक्टरों का मानदेय बढ़ा। CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी। PG फस्ट ईयर का 53550 से 67500 प्रति माह। PG सेंकेण्ड ईयर का 56700 से 71450 प्रति माह। PG थर्ड ईयर का 59200 से 74600 प्रति माह। MBBS का 12600 से 15900 प्रति माह। जूडा आंदोलन के बाद सरकार ने लिया फैसला।