..तो इस वजह से बढ़ रहे हैं टमाटर के भाव, अब जाकर हुआ खुलासा, जाने कब तक रहेगा 100 रुपये प्रति किलो

..तो इस वजह से बढ़ रहे हैं टमाटर के भाव, अब जाकर हुआ खुलासा, जाने कब तक रहेगा 100 रुपये प्रति किलो

Tomato Price Hike: Congressmen demonstrated by wearing garlands of tomatoes

Modified Date: June 28, 2023 / 05:07 pm IST
Published Date: June 28, 2023 5:00 pm IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून अपने साथ महंगाई लेकर आया है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में टमाटर के भाव आसमान छू रहे है। बारिश से ठीक पहले जहां टमाटर का भाव 50 से 70 रूपये प्रति किलो था तो वही दो से तीन दिनों के बीच हुई जोरदार बारिश ने टमाटर को और भी लाल कर दिया, (Tomato rate today Chhattisgarh) नतीजतन प्रदेश भर में टमाटर के चिल्हर भाव ही 100 रूपये किलो तक जा पहुंचे है। आलम ये है कि घरो में बनने वाली सब्जी बिना टमाटर के पकाई जा रही है।

प्रदेश के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, 1 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार, बैठक में लिया गया निर्णय

टमाटर के इस बढ़े भाव से आम मध्यमवर्गीय परिवार का पूरा बजट बिगड़ गया है। बारिश की शुरुआत में अमूमन टमाटर के भाव कम होते रहे है लेकिन इस बार इसकी कीमतों ने आग लगा दी है। टमाटर की इस बढ़ी हुई कीमत के पीछे बारिश को ही वजह बताई जा रही है। बाजारों में आवक नहीं होने और मांग बढ़ने पर कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। राजधानी रायपुर में ही टमाटर न्यूनतम 80 से अधिकतम 130 रूपये किलो तक बिक रहे है। आशंका जताई जा रही है कि इस पूरे हफ्ते टमाटर इसी कीमत पर उपलब्ध रहेंगे। बाजारों में आवक के बाद ही राहत की उम्मीद है।

 ⁠

PM Swamitva Yojana : अगर जमीन विवाद से जूझ रहे है आप भी तो सरकार की ये योजना बन सकती है वरदान, खत्म हो जाएगा हर जमीनी फसाद

यही हाल पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश का भी है। जबकि गुजरात राज्य के लोग भी टमाटर के भाव से हैरान है। यहाँ भी बारिश के शुरुआत में दाम आसमान छू रहे है। (Tomato rate today Chhattisgarh) एक टमाटर विक्रेता ने बताया, “बारिश की वजह से महाराष्ट्र में माल का बहुत नुकसान हुआ है, जिसके चलते माल कम आ रहा है और दाम बढ़ गए हैं। पहले यह 20-25 रुपए किलो था, लेकिन अब यह 80-100 रुपए किलो हो गया है। दाम बढ़ने की वजह से ग्राहक भी कम आ रहे हैं।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown