Tommorow Public Holiday: आज ही नहीं कल भी रहेगी छुट्टी.. शीतकालीन के पहले ही सार्वजनिक अवकाश का ऐलान.. मिलेगा पूरा वेतन

Tomorrow public holiday notification: छुट्टियों की सही जानकारी के लिए स्कूल से नोटिस या SMS अलर्ट की प्रतीक्षा करें छुट्टियों के दौरान बच्चों के लिए घरेलू अध्ययन या रिवीजन प्लान बनाएं सर्दियों में स्वास्थ्य का ध्यान रखें, विशेष रूप से सुबह के समय बच्चों को ज्यादा ठंड से बचाएं सभी नेशनल व रीजनल छुट्टियों की पुष्टि स्कूल कैलेंडर से करें।

Tommorow Public Holiday: आज ही नहीं कल भी रहेगी छुट्टी.. शीतकालीन के पहले ही सार्वजनिक अवकाश का ऐलान.. मिलेगा पूरा वेतन

Tomorrow public holiday notification || Image- IBC24 News File

Modified Date: December 18, 2025 / 07:19 am IST
Published Date: December 18, 2025 6:46 am IST
HIGHLIGHTS
  • दिसंबर 2025 में 8–10 छुट्टियां संभव
  • क्रिसमस पर देशभर में स्कूल बंद
  • ठंड से विंटर वेकेशन की संभावना

Tomorrow Public Holiday Notification: नई दिल्ली: बच्चों के लिए स्कूल की छुट्टियां किसी त्योहार से कम नहीं होतीं। जैसे ही दिसंबर का महीना दस्तक देता है, ठंड के साथ छुट्टियों की भी चर्चा शुरू हो जाती है। इस बार भी दिसंबर 2025 में बच्चों को कई अवसरों पर स्कूल बंद रहने का फायदा मिलेगा, खासकर रविवार, क्रिसमस और कुछ क्षेत्रीय छुट्टियों के चलते।

दिसंबर 2025 में कुल 4 रविवार हैं, जो सामान्य रूप से हर राज्य में साप्ताहिक अवकाश होते हैं. इसके अलावा, क्रिसमस और कुछ राज्य विशेष त्योहारों व ऐतिहासिक दिनों पर भी स्कूल बंद रहेंगे। इस तरह देखा जाए तो इस बार दिसंबर में 8 से 10 छुट्टियों तक का लाभ बच्चों को मिल सकता है।

Government Holiday Tomorrow Notification: दिसंबर में पड़ने वाली छुट्टियों की संभावित लिस्ट

नीचे राज्यवार छुट्टियों का संभावित कैलेंडर दिया गया है जो स्कूल बंद रहने के आधार पर तैयार किया गया है:

 ⁠

Holiday Tomorrow Official Announcement: क्रिसमस पर देशभर में अवकाश

  • 25 दिसंबर को क्रिसमस का राष्ट्रीय अवकाश घोषित होता है।
  • इस दिन लगभग सभी स्कूल, कॉलेज, और सरकारी कार्यालय बंद रहते हैं।
  • इस बार क्रिसमस बुधवार को है, जिससे हफ्ते के बीच में एक बेहतरीन ब्रेक छात्रों को मिलेगा।

Public Holiday Alert Latest News: गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर विशेष छुट्टी

Tomorrow Public Holiday Notification: 27 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाई जाएगी। यह अवकाश विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में देखने को मिलता है। इस दिन स्कूल और कई सरकारी संस्थान बंद रह सकते हैं।

तारीख दिन अवकाश राज्य / क्षेत्र
1 दिसंबर (रविवार) रविवार साप्ताहिक अवकाश पूरे देश में
8 दिसंबर (रविवार) रविवार साप्ताहिक अवकाश पूरे देश में
14 दिसंबर (शनिवार) शनिवार गोवा मुक्ति दिवस गोवा
15 दिसंबर (रविवार) रविवार साप्ताहिक अवकाश पूरे देश में
24 दिसंबर (मंगलवार) मंगलवार क्रिसमस ईव मेघालय, मिजोरम
25 दिसंबर (बुधवार) बुधवार क्रिसमस डे पूरे देश में
26 दिसंबर (गुरुवार) गुरुवार बॉक्सिंग डे मिजोरम, तेलंगाना
27 दिसंबर (शुक्रवार) शुक्रवार गुरु गोबिंद सिंह जयंती पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली
29 दिसंबर (रविवार) रविवार साप्ताहिक अवकाश पूरे देश में

Tomorrow Holiday Government Order: बॉक्सिंग डे और क्रिसमस ईव पर क्षेत्रीय अवकाश

  • 24 और 26 दिसंबर को कुछ पूर्वोत्तर राज्यों और दक्षिणी राज्यों में भी छुट्टी घोषित हो सकती है।
  • 24 दिसंबर (क्रिसमस ईव): मेघालय और मिजोरम में संभावित अवकाश।
  • 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे): मिजोरम और तेलंगाना में छुट्टी की संभावना।

Emergency Public Holiday Notification Today: ठंड के कारण घोषित हो सकते हैं शीतकालीन अवकाश

Tomorrow Public Holiday Notification: दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कई राज्यों में ठंड का असर तेज़ हो जाता है। इस कारण से राज्य सरकारें अपने-अपने हिसाब से ‘विंटर वैकेशन’ की घोषणा करती हैं। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अगर पारा तेजी से गिरता है, तो उत्तर भारत के कई राज्यों में स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद किया जा सकता है।

  • राज्य सरकारें करेंगी अलग-अलग निर्णय।
  • सभी छुट्टियां राष्ट्रीय स्तर पर लागू नहीं होतीं।

कुछ अवकाश केवल संबंधित राज्यों तक सीमित होते हैं, जैसे

  • गोवा मुक्ति दिवस – केवल गोवा में।
  • बॉक्सिंग डे – मिजोरम और तेलंगाना में।
  • गुरु गोबिंद सिंह जयंती – पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में।

इसलिए छात्रों और अभिभावकों को अपने स्कूल या राज्य शिक्षा विभाग की वेबसाइट से भी पुष्टि करनी चाहिए।

क्या सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा होगी?

Tomorrow Public Holiday Notification: जैसे ही तापमान सामान्य से कम होता है, स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) घोषित किया जाता है। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी संभावना है कि उत्तर भारत में दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले सप्ताह में स्कूल बंद रहेंगे।इसकी सूचना संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी या राज्य सरकार द्वारा जल्द ही दी जा सकती है।

State Wise Public Holiday Tomorrow: अभिभावकों और बच्चों को क्या करना चाहिए?

छुट्टियों की सही जानकारी के लिए स्कूल से नोटिस या SMS अलर्ट की प्रतीक्षा करें छुट्टियों के दौरान बच्चों के लिए घरेलू अध्ययन या रिवीजन प्लान बनाएं सर्दियों में स्वास्थ्य का ध्यान रखें, विशेष रूप से सुबह के समय बच्चों को ज्यादा ठंड से बचाएं सभी नेशनल व रीजनल छुट्टियों की पुष्टि स्कूल कैलेंडर से करें।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown