कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने तमिलनाडु के नेताओं के साथ चुनाव रणनीति पर चर्चा की

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने तमिलनाडु के नेताओं के साथ चुनाव रणनीति पर चर्चा की

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने तमिलनाडु के नेताओं के साथ चुनाव रणनीति पर चर्चा की
Modified Date: January 17, 2026 / 10:29 pm IST
Published Date: January 17, 2026 10:29 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के साथ सत्ता-भागीदारी समझौते की कार्यकर्ताओं की मांग पर विचार-विमर्श करने के लिए शनिवार को तमिलनाडु के वरिष्ठ पार्टी नेताओं से मुलाकात की।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी)के महासचिव एवं संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के सेल्वापेरुंथगई, सांसद पी चिदंबरम, मणिकम टैगोर, कार्ति चिदंबरम, ज्योतिमणि, वी वसंत और प्रोफेशनल कांग्रेस प्रमुख प्रवीण चक्रवर्ती सहित अन्य नेता शामिल हुए।

यह बैठक ऐसे समय में हुई जब अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस अभिनेता से राजनीतिक नेता बने विजय की तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के साथ गठबंधन पर भी विचार कर सकती है, लेकिन प्रदेश इकाई के नेताओं ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया है।

 ⁠

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को तमिलनाडु में द्रमुक के साथ सत्ता में हिस्सेदारी की पार्टी की मांग का बचाव करते हुए कहा था कि हर राजनीतिक दल शासन में भूमिका निभाना चाहता है।

भाषा नेत्रपाल धीरज

धीरज


लेखक के बारे में