आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विश्लेषण किया है शीर्ष नेतृत्व ने: भाजपा नेता सिसोदिया

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विश्लेषण किया है शीर्ष नेतृत्व ने: भाजपा नेता सिसोदिया

  •  
  • Publish Date - June 8, 2023 / 04:15 PM IST,
    Updated On - June 8, 2023 / 04:15 PM IST

नोएडा (उप्र), आठ जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र और सांसद का विश्लेषण किया है और वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने वाले वाले उम्मीदवारों का फैसला करेगा।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें वे पिछले नौ वर्षों में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किये गये कार्यों के बारे में जानकारी देने के लिए लोगों के पास जा रहे हैं।

सिसोदिया बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के साथ नोएडा में एक विशेष ‘टिफिन बैठक’ के दौरान पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए थे।

सिसोदिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘पार्टी का शीर्ष नेतृत्व स्थिति पर नजर रखे हुए है और अगर वे हमसे कोई रिपोर्ट मांगते हैं तो हम इसे उपलब्ध करायेंगे। पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करता है कि (लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए) टिकट किसे मिलेगा या किसका टिकट बदलना है। हम सभी कार्यकर्ता हैं और पार्टी की ओर से जिसे (भाजपा) चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा, हम उस उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। हम कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हमारे संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। वे जो भी फैसला करेंगे, पार्टी की भलाई के लिए ही करेंगे। उनके पास प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र और प्रत्येक सांसद का विश्लेषण है।’’

बुधवार की बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को नड्डा के संदेश पर सिसोदिया ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को पार्टी के आम कार्यकर्ताओं से मिलने, उनके मुद्दों को सुनने और उनसे संवाद स्थापित करने का निर्देश दिया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 2024 के आम चुनाव भाजपा के लिए महत्वपूर्ण हैं और पार्टी के सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं क्योंकि आम आदमी के लिए बहुत काम किया गया है और राज्य और केंद्र स्तर पर कई योजनाएं लाई गई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाएं हैं, जिन्हें हम 2024 से पहले लोगों तक पहुंचाएंगे।’’

भाजपा सरकार की उपलब्धियों का हवाला देते हुए, सिसोदिया ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केवल नौ वर्षों में यह दिखाया है कि वादों को कैसे पूरा किया जाता है जबकि अन्य लोग पिछले 70 वर्षों में ऐसा नहीं कर सके थे।

भाषा

देवेंद्र वैभव

वैभव