Top Naxalite Leader Tulsi Bhuiyan Killed: टॉप नक्सली लीडर तुलसी भुइयां एनकाउंटर में ढेर.. साथ रखता था हर वक़्त SLR जैसे खतरनाक हथियार

पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही और जानकारी साझा की जाएगी।

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 11:57 AM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 11:57 AM IST

Top Naxalite Leader Tulsi Bhuiyan Killed || Image- IANS File

HIGHLIGHTS
  • पलामू में नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां एनकाउंटर में मारा गया
  • 15 लाख के इनामी नितेश यादव घायल, SLR राइफल बरामद
  • सुरक्षाबलों का जारी ऑपरेशन, नक्सलियों की पनाहगाह पर चौतरफा घेराबंदी

Top Naxalite Leader Tulsi Bhuiyan Killed: रांची: झारखंड के पलामू जिले में सोमवार शाम से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। मोहम्मदगंज और हैदरनगर थाना क्षेत्र के सीताचुआं इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने प्रमुख नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां को मार गिराया है।

Read More: France president macron video viral : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को फ्लाइट में धक्का देती नजर आईं उनकी पत्नी, वीडियो वायरल 

6-7 नक्सली थे मौजूद, भागने में कामयाब

मुठभेड़ सोमवार शाम करीब 7 बजे शुरू हुई और मंगलवार सुबह तक गोलीबारी जारी रही। सूत्रों के मुताबिक, 15 लाख रुपये के इनामी नक्सली नितेश यादव भी इस मुठभेड़ में घायल हुआ है। उसके साथ करीब 6-7 नक्सली थे, जिनमें 10 लाख रुपये का इनामी संजय गोदराम भी शामिल है।

एक एसएलआर बरामद

Top Naxalite Leader Tulsi Bhuiyan Killed: सीताचुआं का यह इलाका पहाड़ियों से घिरा हुआ है और लंबे समय से नक्सलियों की सुरक्षित पनाहगाह रहा है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से तुलसी भुइयां का शव और एक SLR राइफल बरामद की है। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया गया है।

Read Also: Panchkula Suicide Latest Case: एक ही परिवार के 7 लोगों ने कर लिया सुसाइड.. कार भीतर बैठकर खा लिया जहर, वजह जानकर रह जायेंगे दंग

जारी रहेगा ऑपरेशन: एसपी पलामू

पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही और जानकारी साझा की जाएगी। यह ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

❓ प्रश्न 1: तुलसी भुइयां कौन था और उसे कहाँ मारा गया?

तुलसी भुइयां झारखंड के पलामू जिले में सक्रिय एक शीर्ष नक्सली कमांडर था। वह एसएलआर जैसे खतरनाक हथियार साथ रखता था और कई नक्सली हमलों में शामिल रहा है। उसे सीताचुआं (मोहम्मदगंज और हैदरनगर थाना क्षेत्र के बीच) में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया।

❓ प्रश्न 2: इस मुठभेड़ में और कौन-कौन शामिल था?

मुठभेड़ में 15 लाख के इनामी नक्सली नितेश यादव के भी घायल होने की खबर है। उसके साथ 6-7 अन्य नक्सली थे, जिनमें 10 लाख का इनामी संजय गोदराम भी शामिल है। हालांकि, बाकी नक्सली मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल रहे।

❓ प्रश्न 3: क्या ऑपरेशन अभी जारी है?

हाँ, ऑपरेशन अब भी जारी है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने पुष्टि की है कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन चल रहा है। सुरक्षाबलों का दावा है कि इस कार्रवाई से नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हुई है।