Drive Thar in River: सड़क पर लगा था लंबा जाम तो युवक ने नदी में उतार दी Thar, नए साल का जश्न मनाने जा रहे टूरिस्ट स्पॉट
Drive Thar in River: सड़क पर लगा था लंबा जाम तो युवक ने नदी में उतार दी Thar, नए साल का जश्न मनाने जा रहे टूरिस्ट स्पॉट
लाहौल: Drive Thar in River नए साल का जश्न मनाने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की संख्या इतनी ज्यादा है कि हाईवे पर पिछले तीन दिनों से जाम लगा हुआ है। कई लोग तो अभी तक हिमाचल नहीं पहुंच पाए हैं। ऐसे ही जाम में फंसे एक कार सवार ने ऐसी हरकत कर दी कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगा। इतना ही नहीं इस कारनामे के चलते कार सवार को पुलिस के चक्कर लगाने पड़ गए।
Drive Thar in River दरअसल मामला हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति का है। यहां घूमने के लिए पहुंचे एक टूरिस्ट ने हद पार करते हुए अपनी कार को नदी में उतार दिया। हिमाचल की चंद्री नदी पार करती हुई कार का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। सोशल मीडिया पर आने के बाद वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस के पहुंचा तो पुलिस ने टूरिस्ट की इस हरकत के लिए उस कार का चालान काट दिया है। पुलिस ने मोटर अधिनियम 1988 के तहत गाड़ी का चालान इश्यू किया है।
नदी में थार दौड़ाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने प्रतिक्रिया देना भी शुरू कर दिया है। इसपर पुलिस ने कड़ा ऐक्शन लेते हुए चालान काट दिया है। वायरल वीडियो में थार चला रहा एक व्यक्ति गाड़ी लेकर नदी के एक छोर से दूसरे छोर पर जाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में टूरिस्ट के लिए यह खतरनाक भी हो सकता था।
View this post on Instagram
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



