दिल्ली में हरित पटाखों की बिक्री शुरू होने से व्यापारी उत्साहित

दिल्ली में हरित पटाखों की बिक्री शुरू होने से व्यापारी उत्साहित

  •  
  • Publish Date - October 18, 2025 / 07:22 PM IST,
    Updated On - October 18, 2025 / 07:22 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) हरित पटाखों की बिक्री और इनके इस्तेमाल की उच्चतम न्यायालय द्वारा कुछ शर्तों के साथ अनुमति दिए जाने के बाद, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को इनकी बिक्री शुरू हो गई।

हरित पटाखे बेचने वाले व्यापारियों ने बताया कि दिन भर ग्राहकों की लगातार आवाजाही बनी रही।

पर्यावरण अनुकूल पटाखे बेचने के मकसद से लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले व्यापारियों को आज दिन में ही मंजूरी मिल गई।

सदर बाजार सहित पूरी दिल्ली की विभिन्न बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की आवाजाही बढ़ गईं।

‘सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कहा, ‘‘लाइसेंस मिलते ही विनिर्माताओं ने लाइसेंस प्राप्त व्यापारियों को पटाखे वितरित करना शुरू कर दिया और सुबह से ही ग्राहकों की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक रही है।’’

पटाखा विनिर्माता एस. बी. नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों को लाइसेंस मिलने के तुरंत बाद ‘ऑर्डर’ प्राप्त होनी शुरू हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही अनुमति मिली हमें अपने नियमित ग्राहकों के फोन आने लगे और कुछ ही घंटे में हरित पटाखों की मांग बढ़ गई।’’

गुप्ता ने कहा, ‘‘हमने व्यापारियों को समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की है ताकि कोई कमी न हो।’’

सरोजिनी नगर के व्यापारी शुकुल कुमार ने कहा, ‘‘लोग उत्साह के साथ आ रहे हैं और आखिरकार बिक्री में भी तेज़ी आई है। दिवाली से पहले बाज़ार में फिर से रौनक देखकर अच्छा लग रहा है और हमें अच्छी कमाई भी हो रही है।’’

उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में 18 से 20 अक्टूबर तक हरित पटाखों की बिक्री और इसके इस्तेमाल की 15 अक्टूबर को अनुमति दी थी।

न्यायालय ने स्पष्ट किया कि हरित पटाखों का उपयोग दिवाली से एक दिन पहले और त्योहार के दिन निर्धारित समय तक ही किया जा सकेगा।

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष