Delhi Spider Man Video
This browser does not support the video element.
Delhi Spider Man Video: नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों लोगों की अजीबोगरीब हरकतें तेजी से वायरल हो रही है। कोई अतरंगी अवतार लेकर सड़कों पर निकल आता है तो कोई लोगों के बीच खतरनाक स्टंट करने लगाता है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था दिल्ली की द्वारका से, जहां सड़कों पर स्पाइडरमैन की पोशाक पहने एक व्यक्ति सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का भी जमकर उल्लंघन करते हुए गाड़ी के बोटन पर बैठ कर स्टंट कर रहा था। वहीं, अब इस मामले पर शिकायत मिलने के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है।
स्पाइडरमैन की पोशाक पहने व्यक्ति की पहचान नजफगढ़ में रहने वाले आदित्य (20) के रूप में हुई है। वाहन के चालक की पहचान महावीर एन्क्लेव में रहने वाले गौरव सिंह (19) के रूप में हुई। वाहन के मालिक और चालक पर खतरनाक ड्राइविंग, प्रदूषण प्रमाण पत्र के बिना ड्राइविंग और सीटबेल्ट न पहनने के लिए मुकदमा चलाया गया है, जिसमें अधिकतम 26,000 रुपये का जुर्माना और/या कारावास या दोनों हो सकते हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि एक शख्स ‘स्पाइडर मैन’ की वेशभूषा में स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठा है और गाड़ी भी तेज रफ्तार में चल रही है और वह रील के लिए पोज दे रहा है। वहीं, स्कॉर्पियो गाड़ी के अंदर भी कुछ युवक बैठे दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो दिल्ली के द्वारका इलाके की बताई गई, जिसके बाद शिकायत मिलने पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है।
बता दें कि इससे पहले भी अप्रैल के महीने में ही ‘स्पाइडर मैन’ का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में देखा गया था कि एक शख्स अपनी महिला मित्र के साथ दिल्ली की सड़कों पर बाइक से स्टंट करते हुए रील बना रहे थे। शख्स ने ‘स्पाइडर मैन’ की वेशभूषा पहनी हुई थी तो वहीं उसकी महिला मित्र ने भी सुपर हीरो वाली ड्रेस पहनी थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ‘स्पाइडर मैन’ और उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार किया था।