‘सीएम के काफिले के लिए देर तक ना रोका जाए यातायात’ इस राज्य के मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
'सीएम के काफिले के लिए देर तक ना रोका जाए यातायात' ! Traffic should not be stopped for long for CM's convoy: Pushkar Singh Dhami
हलद्वानी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री के काफिले के लिए यातायात रोके जाने से लोगों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए बृहस्पतिवार को पुलिस को निर्देश दिया कि काफिले के लिए यातायात को बहुत देर तक ना रोका जाए।
यहां जारी निर्देशों में मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से यह सुनश्चित करने को कहा है कि कार्यक्रमों में आते-जाते समय मुख्यमंत्री के काफिले की वजह से लोगों को आवागमन में अनावश्यक विलंब ना हो और यातायात अधिक समय तक ना रोका जाय।
Read More: पुलिस आने की सूचना से घबरा गया शख्स, दूसरी मंजिल से लगा दी छलांग, हुई मौत
उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करने को भी कहा।

Facebook



