रखरखाव कार्य के चलते रविवार सुबह ब्लू लाइन के एक खंड पर ट्रेन सेवाएं कुछ समय के लिए उपलब्ध नहीं होंगी

रखरखाव कार्य के चलते रविवार सुबह ब्लू लाइन के एक खंड पर ट्रेन सेवाएं कुछ समय के लिए उपलब्ध नहीं होंगी

  •  
  • Publish Date - November 4, 2023 / 01:01 AM IST,
    Updated On - November 4, 2023 / 01:01 AM IST

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने शुक्रवार को बताया कि करोल बाग और राजीव चौक स्टेशन के बीच एक खंड पर निर्धारित रखरखाव कार्य के चलते रविवार सुबह ब्लू लाइन पर ट्रेन सेवाएं कुछ समय के लिए उपलब्ध नहीं होंगी।

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि इस खंड पर सुबह छह बजे तक करोल बाग से राजीव चौक तक ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

ब्लू लाइन दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा के इलेक्ट्रॉनिक सिटी और गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन से जोड़ती है।

डीएमआरसी ने कहा, “चार और पांच नवंबर 2023 की मध्यरात्रि को ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) के करोल बाग और राजीव चौक खंड के बीच निर्धारित रखरखाव कार्य के चलते रविवार सुबह लाइन पर ट्रेन सेवाएं कुछ समय के लिए उपलब्ध नहीं होंगी।’

भाषा जोहेब पारुल

पारुल