Train Fare Chart 2025: एक जुलाई से महंगा हो जाएगा ट्रेन का सफर, लागू होगा किराए का नया टैरिफ, किस क्लास में कितनी बढ़ोत्तरी? देखें

Train Fare Chart 2025 from July 1: AC क्लास में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की जाएगी। इसके अनुसार AC में 1000 किमी के सफर पर ₹20 ज्यादा लगेंगे। वहीं सेकंड क्लास में 500 किमी तक किराए में वृद्धि नहीं होगी। पांच साल बाद यानि 2020 के बाद पहली बार रेल किराया बढ़ाया जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 05:23 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 05:55 PM IST

Train travel new fare tariff from July 1, image source: business standard

HIGHLIGHTS
  • लोकल (सबअर्बन) ट्रेनों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं
  • सेकंड क्लास में 500 किलोमीटर तक कोई बदलाव नहीं
  • AC में 1000 किमी के सफर पर ₹20 ज्यादा लगेंगे

नईदिल्ली: Train travel new fare tariff from July 1, रेल मंत्रालय ने आने वाली 1 जुलाई 2025 से रेल के किराए में बढोत्तर करने का फैसलया किया है। जिसके बाद रेल का सफर महंगा हो जाएगा। एक तारीख से ट्रेन के किराए का नया टैरिफ लागू होगा। मिली जानकारी के अनुसार नॉन एसी क्लास में प्रति किलोमीटर 1 पैसा की बढ़ोतरी की जाएगी। तो वहीं AC क्लास में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की जाएगी। इसके अनुसार AC में 1000 किमी के सफर पर ₹20 ज्यादा लगेंगे। वहीं सेकंड क्लास में 500 किमी तक किराए में वृद्धि नहीं होगी। पांच साल बाद यानि 2020 के बाद पहली बार रेल किराया बढ़ाया जा रहा है।

लोकल (सबअर्बन) ट्रेनों के किराए में कोई बढ़ोत्तरी नहीं

Train Fare Chart 2025 , रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से नया किराया लागू करेगी। बढ़े दाम का असर लंबी दूरी और एसी ट्रेनों के लिए होगा, हालांकि लोकल (सबअर्बन) ट्रेनों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। वहीं मासिक पास पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। मासिक सीजन टिकट (MST) पुराने दरों पर ही मिलेंगे।

read more:  India vs England: दो पारियों में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत को इनाम की जगह मिली सजा, इस कारण ICC ने सुनाया कड़ा फैसला 

सेकंड क्लास में 500 किलोमीटर तक कोई बदलाव नहीं

Train travel new fare tariff from July 1, वहीं नए टैरिफ के मुताबिक, साधारण सेकंड क्लास में 500 किलोमीटर तक कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन 500 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर आधा पैसा प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया जाएगा। वहीं मेल/एक्सप्रेस (गैर-एसी) ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी। एसी क्लास में भी 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा किया जाएगा।

read more:  ट्रंप के संघर्षविराम पर संकट के बादल , इजराइल और ईरान के बीच तनातनी तेज

आपको बता दें कि रेलवे ने यह बदलाव यात्रियों पर कम से कम असर डालते हुए सेवाओं को बेहतर बनाने के के लिए किया है। इसके पूर्व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि विभिन्न ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणियों का किराया उनमें दी जाने वाली सुविधाओं पर आधारित होता है और विभिन्न प्रकार के यात्री वर्गों के लिए अलग-अलग ट्रेन सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

नया रेल किराया कब से लागू होगा?

उत्तर: नया रेल किराया 1 जुलाई 2025 से लागू होगा। इसके बाद ट्रेनों का सफर कुछ महंगा हो जाएगा, खासकर लंबी दूरी और एसी यात्राओं के लिए।

किस श्रेणी में कितना किराया बढ़ेगा?

उत्तर: नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में: प्रति किलोमीटर 1 पैसा बढ़ेगा। एसी क्लास में: प्रति किलोमीटर 2 पैसे की वृद्धि होगी। साधारण सेकंड क्लास (500 किमी तक): कोई बदलाव नहीं होगा। साधारण सेकंड क्लास (500 किमी से ऊपर): 0.5 पैसा/किमी की वृद्धि।

क्या लोकल (सबअर्बन) ट्रेन और मासिक पास पर असर होगा?

उत्तर: नहीं, लोकल ट्रेनों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। मासिक सीजन टिकट (MST) भी पुरानी दरों पर ही उपलब्ध रहेगा।

1000 किमी का एसी सफर अब कितना महंगा होगा?

उत्तर: प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी के हिसाब से, 1000 किमी के एसी सफर पर अब ₹20 अधिक देने होंगे।

किराया बढ़ाने का कारण क्या है?

उत्तर: रेलवे का कहना है कि यह बदलाव यात्रियों पर न्यूनतम प्रभाव डालते हुए सेवाओं की गुणवत्ता और रखरखाव सुधारने के लिए किया गया है। पिछले 5 सालों (2020 के बाद) में पहली बार किराया बढ़ाया गया है।