India vs England 1st Test, image source: BCCI X
India vs England 1st Test: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट में अपनी धांसू बल्लेबाजी से इंग्लैंड टीम में तहलका मचा दिया। पंत चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में शतक लगाकर कई रिकॉर्ड्स बना डाले। पंत ने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन बना दिए। लेकिन दो शतक लगाने के बाद भी उनके लिए मैच के बीच ही बुरी खबर आ गई। टेस्ट मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर आपत्ति जाहिर करने और उनके सामने गेंद को पटकने के कारण पंत को ICC की डाट सुननी पड़ी।
आपको बता दें कि सोमवार को मैच के दौरान ICC आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर आधिकारिक तौर पर फटकार लगाई गई है। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान मैदानी अंपायर के साथ बहस की थी, इसके लिए उन्हे दंडित किया गया है।
Rishabh Pant got punishment भारतीय उप-कप्तान को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करते हुए पाया गया। जो कि एक इंटरनेशनल मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जाहिर करने से संबंधित है। उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया, जो उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में जोड़ा गया है। पंत का पिछले दो साल में यह पहला अपराध सामने आया है।
India vs England 1st Test फैसले को लेकर पंत ने आईसीसी एलीट पैनल के आईसीसी मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंधों को मान लिया है। इस कारण कोई अनुशासनात्मक सुनवाई नहीं हुई, आरोप मैदानी अंपायरों, क्रिस गैफनी और पॉल रीफेल, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर माइक बर्न्स द्वारा लाए गए थे। नियमों के अनुसार, आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन से न्यूनतम आधिकारिक फटकार, खिलाड़ी की मैच फीस का अधिकतम 50 प्रतिशत जुर्माना, और एक या दो डिमेरिट पॉइंट का दंड लगाया जाता है।
Rishabh Pant got punishment आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना रविवार को इंग्लैंड की पहली पारी के 61वें ओवर में घटी थी। हैरी ब्रूक द्वारा मोहम्मद सिराज को चौका जड़ने के बाद पंत गेंद की स्थिति से नाखुश दिखे, वह जांच के लिए अंपायर के पास गए, पॉल रीफेल ने इसे बॉल गेज से जांचा और संतुष्ट होकर इसे वापस कर दिया, लेकिन पंत निराश दिख रहे थे। उन्होंने गेंद को अपने हाथ से जमीन पर फेंक दिया और वहां से चले गए।