जयपुर। RAS Transfer List राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाला है और चुनाव से पहले गहलोत लगातार प्रशासनिक अधिकारियों को इधर से उधर कर रहे है। इसी बीच गहलोत लगातार राजस्थान प्रशासनिक सेवा 23 अधिकारियों के तबादले किए हैं और इन अधिकारियों से तत्काल नया पदभार ग्रहण करने को कहा है। राज्य के कार्मिक विभाग ने बुधवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया।
RAS Transfer List इस आदेश के तहत आरएएस राम नारायण बड़गुर्जर को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जोधपुर से राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक पद पर, अलका मीणा को राजस्थान राज्य खाद्य व नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक पद से गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त पद पर तथा आरएएस रामरतन सौंकरिया को पंजीयन व मुद्रांक उपमहानिरीक्षक पद से भू प्रबंध अधिकारी सीकर पद पर स्थानांतरित किया गया है। जिन आरएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें नितेंद्रपाल सिंह,सुभाष चंद शर्मा व डॉ नरेंद्र चौधरी का भी नाम शामिल है।