कश्मीर तक मालगाड़ी पहुंचाना महत्वपूर्ण उपलब्धि : अश्विनी वैष्णव

कश्मीर तक मालगाड़ी पहुंचाना महत्वपूर्ण उपलब्धि : अश्विनी वैष्णव

  •  
  • Publish Date - August 9, 2025 / 07:31 PM IST,
    Updated On - August 9, 2025 / 07:31 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि अनंतनाग गुड्स शेड पहुंची मालगाड़ी कश्मीर घाटी को राष्ट्रीय माल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

उत्तर रेलवे ने शनिवार को पहली बार पंजाब के रूपनगर से कश्मीर के अनंतनाग तक सीमेंट ले जाने वाली मालगाड़ी चलाई।

वैष्णव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘आज (नौ अगस्त) पहली मालगाड़ी पंजाब से कश्मीर घाटी में नवनिर्मित अनंतनाग गुड्स शेड पहुंची, जो कश्मीर क्षेत्र को राष्ट्रीय माल नेटवर्क से जोड़ने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।’

उन्होंने कहा, ‘रेलवे नेटवर्क द्वारा माल ढुलाई से कश्मीर घाटी में रहने वाले हमारे नागरिकों के लिए लागत कम हो जाएगी।’

उत्तर रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ट्रेन में सीमेंट के 21 बीसीएन वैगन लदे थे।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने कहा, ‘लगभग 600 किलोमीटर की यह यात्रा आज 18 घंटे से भी कम समय में नवनिर्मित अनंतनाग गुड्स शेड पर समाप्त हुई।’

उन्होंने कहा, ‘सीमेंट लेकर पहली बार मालगाड़ी वहां पहुंची है। यह कश्मीर क्षेत्र में रसद और आर्थिक विकास के एक नए दौर का समर्थन करने को लेकर रेलवे की तत्परता को रेखांकित करता है।’

उपाध्याय के अनुसार, इस मालगाड़ी से पहुंचाए गए सीमेंट का इस्तेमाल घाटी में सड़कों, पुलों, सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और आवासीय भवनों के निर्माण में किया जाएगा।

भाषा आशीष संतोष

संतोष