राजनीतिक मर्यादा शायद वो लक्ष्मण रेखा लांघ चुकी है जहां अब राजनेता अपनी ओछी मानसिकता के साथ मां, बहन, बेटियों के निर्वस्त्र शरीर को प्रदर्शित कर रहे हैं. वैसे हमारे देश में राजनीति के लिए न कोई मर्यादा और न ही कोई मापदंड है. इसी का नतीजा है कि समय-समय पर राजनेताओं की अमर्यादित हरकतें और निम्न स्तर की बयानबाजी ये सोचते हुए सवाल करती है कि क्या ये लोग सच में जनसेवक हैं?
पायजेब के लिए पैर काटने वाले तक कैसे पहुंची पुलिस, पढ़ें पूरी तफ्तीश
आज हम आपकों एक ऐसी खबर से अवगत करा रहे हैं जिसे पढ़कर आप अपनी राजनीति चमकाने के लिए की गई शर्मनाक हरकत को लेकर एक राजनेता की मानसिकता पर शक करेंगे, जो कि जायज भी है. दरसअल, खबर झारखंड की है, जहां एक आदिवासी नेता रामाश्रय सिंह ने राजनीति में अपने पैर जमाने के लिए महिलाओं की निर्वस्त्र तस्वीरें सार्वजनिक कर दीं। आदिवासी बहु-बेटियों के साथ की गई शर्मनाक हरकत से लोगों में काफी आक्रोश दिखा.
दीवार तोड़कर निकल गई दिल्ली मेट्रो की बिना ड्राइवर ट्रेन, देखें वीडियो
जानकारी के अनुसार आदिवासी महिलाओं की तस्वीरें रामाश्रय सिंह ने सिर्फ इस शर्त पर खिंचवाई थीं कि यह राज्य सरकार को भेजी जाएंगी, लेकिन आदिवासी नेता ने आदिवासी बहु-बेटियों की निर्वस्त्र तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया। जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं.
यहां लड़कियों से संबंध बनाने के लिए मां-बाप देते हैं पुरूषों को निमंत्रण !
आदिवासी नेता रामाश्रय की ये हरकत हैरान करने वाली है. ये हरकत राजनेताओं की बेलगाम मर्यादा को दर्शाती है. आपकों बाते दें कि जब यह बात पीड़ित महिलाओं के गांवों में पहुंची तो आदिवासी समाज आक्रोशित हो गया। इस घटना के बाद से ही दोषी रामाश्रय के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की जा रही है।
अर्जुन सिंह, IBC24