आदिवासी युवाओं को शिक्षा के बाद उच्च सरकारी पदों का लक्ष्य रखना चाहिए: बागडे

आदिवासी युवाओं को शिक्षा के बाद उच्च सरकारी पदों का लक्ष्य रखना चाहिए: बागडे

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 03:21 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 03:21 PM IST

जयपुर, 20 जनवरी (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मंगलवार को आदिवासी युवाओं से उच्च शिक्षा हासिल करने और उच्च सरकारी सेवाओं में प्रवेश करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का आह्वान किया।

राज्यपाल ने कहा कि आदिवासी समुदाय की तेज प्रगति के लिए यह जरूरी है।

बागडे ने मंगलवार को यहां लोकभवन में ‘आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम’ के अंतर्गत ओडिशा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड आदि राज्यों से आए आदिवासी युवाओं से संवाद किया।

राज्यपाल बागडे ने कहा कि ग्रामीण और आदिवासी युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने और परस्पर विचार विनिमय की दृष्टि से युवा आदान प्रदान कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आदिवासी युवाओं को उच्च शिक्षा के बाद उच्च सेवाओं में जाने के लिए परीक्षाएं देने और सफल होने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि आदिवासी युवा मन बनाकर उच्च शिक्षा, व्यवसाय और उच्च सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के प्रयास करें, इससे आदिवासी समाज तेजी से आगे बढ़ सकेगा।

बागडे ने युवाओं को नशे और व्यसन से दूर रहने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति को अशक्त करता है, उससे शारीरिक और मानसिक क्षमता का नाश होता है।

उन्होंने भारत की संस्कृति को विश्व की प्राचीनतम संस्कृति बताते हुए कहा, ‘‘विविधता होते हुए भी हमारी श्रद्धा और भक्ति एक है। भारत की संस्कृति मनों को जोड़ने वाली है।’’

युवाओं ने आदिवासी संस्कृति से जुड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। राज्यपाल ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।

भाषा बाकोलिया मनीषा अमित

अमित