द्रमुक राज्यपाल के अभिभाषण को समाप्त करने के लिए संविधान में संशोधन की मांग करेगी : स्टालिन

द्रमुक राज्यपाल के अभिभाषण को समाप्त करने के लिए संविधान में संशोधन की मांग करेगी : स्टालिन

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 04:53 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 04:53 PM IST

(फोटो सहित)

चेन्नई, 20 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी संविधान में संशोधन करने का प्रयास करेगी ताकि वर्ष की शुरुआत में राज्य विधानसभा को राज्यपाल के अभिभाषण को अनिवार्य बनाने वाले प्रावधानों को हटाया जा सके।

उनकी यह टिप्पणी तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि द्वारा विधानसभा में राज्य सरकार द्वारा तैयार किए गए पाठ को पढ़ने से इनकार करने के जवाब में आई है, जिसमें लोक भवन ने ‘गलतियों’ का दावा किया था। राज्यपाल औपचारिक अभिभाषण दिए बिना सदन से चले गए थे।

राज्य विधानसभा में स्टालिन ने कहा कि राज्यपाल का हर साल सरकार द्वारा तैयार अभिभाषण पढ़ने से इनकार करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में राज्यपाल इस तरह की समस्याएं पैदा कर रहे हैं, ऐसा केवल तमिलनाडु में नहीं हो रहा। उनका इशारा स्पष्ट रूप से गैर-भाजपा शासित राज्यों की ओर था। 2021 में पदभार संभालने के बाद से रवि का सदन से लगातार चौथा ऐसा वॉकआउट था।

साल की शुरुआत में राज्यपाल द्वारा सरकार का नीति वक्तव्य पढ़ना एक प्रचलित परंपरा है। स्टालिन ने कहा, ‘जब कोई राज्यपाल बार-बार इस परंपरा का उल्लंघन करता है, तो स्वाभाविक रूप से यह सवाल उठता है कि ‘ऐसा नियम/परंपरा क्यों मौजूद होनी चाहिए?”

मुख्यमंत्री ने कहा कि द्रमुक संसद में समान विचारधारा वाली पार्टियों के समर्थन से संविधान में संशोधन के माध्यम से उन प्रावधानों को हटाने का प्रयास करेगी, जो वर्ष की शुरुआत में राज्यपाल के अभिभाषण को अनिवार्य बनाते हैं।

बाद में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) प्रमुख ने कहा, ‘आइए हम संविधान में संशोधन की मांग करें ताकि राज्यपाल के अभिभाषण की आवश्यकता न रहे।’ उन्होंने यह भी कहा कि यह देश के उन सभी राज्यों के हित में है जहां विपक्षी (गैर भाजपा) दलों का शासन है।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल के सरकार द्वारा तैयार किया गया भाषण पढ़े बिना सदन से चले जाने भर से सरकार की चार साल की उपलब्धियों को उन लोगों से छिपाया नहीं जा सकता, जिन्हें इनसे लाभ मिला है।

भाषा आशीष माधव

माधव