ओल्ड मंक एक ऐसा नाम जो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. इस नाम को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाने वाले रिटायर्ड ब्रिगेडियर कपिल मोहन का बीते शनिवार को निधन हो गया, कपिल मोहन मोहन मिकेन लिमिटेड कंपनी के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे।
Brig (Dr) Kapil Mohan, Chairman of Mohan Meakins passes away. He was creator of the iconic Old Monk. Hope you are happy wherever you are, Sir…perhaps with a few coursemates. When the sun sets, there will be a toast to old comrades, and with a clink of glass, a loud “cheers”. pic.twitter.com/cMzncBEQxF
— Major Gaurav Arya (@majorgauravarya) January 9, 2018
कपिल मोहन आर्मी में थे और रिटायरमेंट के बाद उनके लिए शराब का कारोबार भी कोई नई चीज नहीं थी, क्योंकि पिता एमएन मोहन भी शराब कारोबारी ही थे। शराब कारोबार में सफर की शुरुआत 1885 में हुई, सफर की शुरुआत जितनी आसानी से हुई थी, आगे की राह इतनी आसान नहीं थी, सन 2000 में ओल्ड मंक दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाली डार्क रम रही, इतनी ऊंचाई पर पहुंचने के बाद कपिल मोहन को कुछ दिक्कतों का भी सामना किया। लेकिन कपिल मोहन एक के बात एक हर कठिनाई को सफलता में तब्दील करते रहे और उनकी इस सफलता से ओल्ड मंक नाम से बहुचर्चित ब्रांड बन गया.
क्योंकि कपिल मोहन के पिता शराब कारोबारी थे तो उनके लिए बिजनेस करना बड़ी बात नहीं थी लेकिन उन्होंने भारतीय सेना जॉइन कर ली और देश की सेवा करते रहे। इसके लिए उन्हें विशिष्ट सेवा मेडल भी मिला और वो ब्रिगेडियर रहते सेना से रिटायर हुए।
कपिल मोहन को व्यापार के क्षेत्र में मिली उपलब्धियों के चलते सरकार ने 2010 में पद्मश्री से सम्मानित भी किया था।
वेब डेस्क, IBC24