तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय अस्पताल में भर्ती
तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय अस्पताल में भर्ती
कोलकाता, 19 जनवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय को बेचैनी महसूस होने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के एक सदस्य ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रॉय को रविवार रात यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस साल अगस्त में वह 80 वर्ष के हो जाएंगे।
अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं।’’
पिछले साल जुलाई में, दमदम के सांसद रॉय को मधुमेह से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इससे पहले, जून में भी रॉय को सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अप्रैल में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अरियादाहा में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाते समय वह अस्वस्थ हो गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था, जहां उनके सीने में पेसमेकर लगाया गया।
पिछले साल मार्च में संसद सत्र के दौरान भी वह अस्वस्थ हो गए थे।
बार-बार स्वास्थ्य समस्याएं पेश आने के बावजूद, वरिष्ठ सांसद ने संसद के हालिया शीतकालीन सत्र में भाग लिया था।
भाषा सुभाष वैभव
वैभव


Facebook


