अगरतला, 19 सितंबर (भाषा) त्रिपुरा विधानसभा ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सशस्त्र बलों की भूमिका की सराहना की।
मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद शुरू किए गए इस अभियान ने देश की शांति और स्थिरता को भंग करने की कोशिश करने वालों को एक कड़ा संदेश दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकवादी हमले का पाकिस्तान को करारा जवाब देकर अपनी वीरता का परिचय दिया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ देश के रक्षा क्षेत्र में विकास का प्रमाण है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य की जनता की ओर से, हम इस अभियान में अभूतपूर्व सफलता हासिल करने के लिए सशस्त्र बलों को बधाई देते हैं। हम देश की संप्रभुता की रक्षा करने वाले सीमा सुरक्षा बल, अधिकारियों और अन्य लोगों की भूमिका की भी प्रशंसा करते हैं।’’
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप